35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
देश

विचार नही किया जायेगा

भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित एन.एस.पी. 2022-23 पर छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए समय सीमा में विस्तार किया गया है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अन्तर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाये के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-11 एवं कक्षा-12 आई.टी.आई., डिप्लोमा, बी-एड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को ऑनलाईन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है।
संस्था स्तर पर आवेदक का ऑनलाईन आवेदन पूर्ण रूप से निरीक्षण, परीक्षण करने के उपरान्त ही नियमानुसार पात्र प्री-मेट्रिक विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन अपने सत्यापन उपरान्त अग्रिम स्तर के लिये 30 नवम्बर तक फारवर्ड करना सुनिश्चित करें एवं पोस्ट मेट्रिक विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन अपने सत्यापन उपरान्त अग्रिम स्तर के लिये 15 दिसम्बर तक फारवर्ड करें। यदि अधूरे आवेदन अग्रेषित किये जाते है तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा इन प्रकरणों पर पुनः विचार नही किया जायेगा।

Aditi News

Related posts