31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
Uncategorizedसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल का दौरा कार्यक्रम

नरसिंहपुर। केंद्रीय जल शक्ति, खाद्य प्र-संस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल 15 नवम्बर को गोटेगांव आयेंगे।

दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री पटैल मंगलवार 15 नवम्बर को सड़क मार्ग द्वारा जबलपुर से जिले के गोटेगांव प्रात: 10.30 बजे आयेंगे। इसके बाद श्री पटैल सुबह 11 बजे गोटेगांव से प्रस्थान कर ग्राम बरहटा पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.15 बजे ग्राम बरहटा से प्रस्थान कर ग्राम लिघारी पहुंचेंगे व यहां स्थानीय नागरिकों से भेंट करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.10 बजे ग्राम पंचायत मुंगवानी के ग्राम पाठा पहुंचकर श्रद्धेय बिरसा मुंडा के जन्म जयंती दिवस पर वनवासी सम्मान समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे से यहां से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मेसर्स अवनिक एग्रीटेक प्रा.लि. तूमडा सांईखेडा का उर्वरक लाइसेंस निलंबित

नरसिंहपुर। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में शुक्रवार 11 नवम्बर को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा द्वारा मेसर्स अवनिक एग्रीटेक प्राय. लिमि. तूमडा सांईखेडा प्रो. गिरीजेश सिंह के डीएपी के स्टॉक का मिलान कराया गया। जिसमें अनुविभागीय कृषि अधिकारी गाडरवारा श्रीमती सुनीता मवासे, तहसीलदार श्री आकाश डहारे एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अरविंद श्रीवास्तव द्वारा मौके पर जाकर स्टॉक का सत्यापन किया गया। मेसर्स अवनिक एग्रीटेक प्रा.लि. तूमडा सांईखेडा की पीओएस मशीन में डीएपी स्टॉक 66.60 मी. टन बता रहा था तथा वितरण 50.70 मी. टन, शेष 16.40 मी.टन होना बताया गया। विक्रेता द्वारा ऑफलाईन प्रस्तुत रिपोर्ट में 11 नवम्बर को उपलब्ध डीएपी मात्रा 722 बोरी, वितरित मात्रा 416 बोरी एवं शेष मात्रा 306 बोरी होना बताया गया है।

प्रोपराइटर द्वारा किसानों के नाम पर 26 बिल दिये गये, जिसमें 311 बोरी ही वितरण पाया गया। इस प्रकार प्रोपराइटर द्वारा 105 बैग डीएपी वितरण के संबंध में जानकारी बताने से असमर्थता जाहिर की। प्रोपराइटर द्वारा डीएपी उर्वरक वितरण किये जाने में अनियमितता पाई गई तथा पीओएस मशीन स्टॉक तथा वितरण एवं ऑफलाईन स्टॉक वितरण, बिल सत्यापन आदि में गंभीर अनिमितताएं पाई गई।

इसके साथ ही 10 नवम्बर को सायं 5 बजे प्रोपराइटर का डीएपी स्टॉक 82.6 मी. टन पाया गया था। इस संबंध में विक्रेता से पूछताछ करने पर रातो- रात घटाकर 66.6 मी.टन किया गया, जबकि वास्तविक रूप से बिल पंजी में वितरण होना नहीं पाया गया है। इस प्रकार प्रोपराइटर द्वारा डीएपी उर्वरक वितरण में गंभीरता नहीं लेते हुए लापरवाही की गई है। किसानों के नाम पर डीएपी के स्टॉक को ब्लेक किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा को जांच के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उक्त पंचनामा रिपोर्ट के आधार पर सोमवार 14 नवम्बर को उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 31 (1) के तहत एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रोपराइटर गिरीजेश सिंह मेसर्स अवनिक एग्रीटेक प्रा.लि. तूमडा सांईखेडा का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उक्त अवधि में उर्वरक का भण्डारण वितरण एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नरसिंहपुर। विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ- साथ कलेक्टर कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारी- कर्मचारियों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

सीएमएचओ डॉ. अजय कुमार जैन ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है, उन्हें वर्ष में कम से कम एक बार तथा जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम दो बार अपने रक्त में शुगर की जांच कराना चाहिये।

मधुमेह की बीमारी के मुख्य लक्षण- ज्यादा प्यास लगना, ज्यादा भूख लगना, ज्यादा पेशाब का आना, चश्मे का नम्बर बार- बार बदलना आदि है। साधारण रक्त शुगर की जांच से बीमारी का पता लगाया जा सकता है। इस बीमारी को अनदेखा करना घातक हो सकता है। मधुमेह की बीमारी में आंखों के पर्दे, नसों और किडनी पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जो जानलेवा हो सकता है।

डीडीओ के अंतर्गत लोकल ऑफिस की मैपिंग संबंधी प्रशिक्षण 16 नवम्बर को

नरसिंहपुर। जिला कोषालय अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा बताया गया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत लोकल ऑफिस की मैपिंग के साथ लोकल ऑफिस पदों एवं कर्मचारियों की मैपिंग की स्क्रिनिंग आईएफएमआईएस में उपलब्ध कराई गई है। इस संबंध में जिले के समस्त डीडीओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा टीएल बैठक में निर्देशित किया गया। इसके परिपालन में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के ई- दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण 16 नवम्बर को दो सत्रों में (प्रथम सत्र दोपहर 12 बजे से एक बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर दो बजे से तीन बजे तक) आयोजित किया जायेगा।

मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर।मीजल्स रूबेला के प्रथम चरण का शुभारंभ विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में किया। यह अभियान जिले में 19 नवम्बर तक संचालित किया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके जैन, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एआर मरावी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनय ठाकुर, जिला चिकित्सालय का अन्य स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे।

Aditi News

Related posts