28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भौगोलिक वेद शालाओं का किया अवलोकन

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना विश्व बैंक के अंतर्गत (एजुकेशन टूर) भौगोलिक भ्रमण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के भूगोल विभाग के अंतर्गत भूगोल के विद्यार्थियों के द्वारा एक दिवसीय भौगोलिक भ्रमण शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा वेधशाला में स्थित यंत्रों जैसे, संकु यंत्र, सम्राट यंत्र, नाडी वलय यंत्र, दिगश यंत्र, भित्ति यंत्र, नक्षत्र वाटिका के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। वहीं दिन रात बराबर तथा वर्ष का सबसे बड़ा दिन और छोटा दिन और स्थानीय समय उत्तरी गोलार्ध दक्षिणी गोलार्ध वायु की दिशाएं वायु का वेग उन उन्नतांश याद किए जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त कर और गाइड ने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहां की समय बताया कि जब सूर्य का प्रकाश होता है तब हमें विभिन्न यंत्रों के द्वारा भौगोलिक ज्ञान प्राप्त करना आसानी से हो जाता है। छात्र छात्राओं के द्वारा शिप्रा नदी रामघाट का भी अवलोकन किया गया। महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष भूगोल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक गत दिवस रविावार को ऐतिहासिक पर्यटन स्थल उज्जैन गया था। भ्रमण दल में 2 सहायक प्राध्यापक भूगोल एवं 34 विद्यार्थी सम्मिलित थे। डॉ सुरेश आवासे ने कहा कि भौगोलिक नक्षत्र का हाल. ग्रहों की स्थिति, समय, तारामंडल, मौसम यंत्र वेधशाला में सूर्य व ग्रहों के तुलनात्मक आकार उनका परिभ्रमण राशियों तथा नक्षत्रों में संबंध दर्शाती नक्षत्र वाटिका का निर्माण एवं पर्यटन से पर्यावरण के प्रभाव को प्रत्यक्ष देखने को मिला एवं धार्मिक एवं पवित्र नदी शिप्रा की कथा पुराण और नदी के किनारे से हजारों हिंदू मंदिर है। यह एक बारहमासी नदी है और हिंदुओं द्वारा गंगा नदी के समान पवित्र मानी जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने कहा कि भौगोलिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं में आंखों देखा और अवलोकन किया हुआ। ज्ञान लंबे समय तक स्थिर रहता है। भूगोल के विद्यार्थियों को एवं सहायक प्राध्यापक डॉ सुरेश आवासे एवं प्रो. एम.पी. सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और भविष्य में भी ऐसे भौगोलिक ब्राह्मण एवं एजुकेशन टूर संचालित करते रहे।

 

Aditi News

Related posts