35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

50 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) के अंतर्गत जिले की कुल 50 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी ,बहुप्रयोजन सोसायटी महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समितियों से ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रित किये गए है। इच्छुक संस्था या समूह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेबसाईट https:// mrationmitra पोर्टल पर 14 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथी के बाद प्राप्त आवेदनो पत्रो पर कोई विचार किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच आर सुमन ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) के प्रावधानों के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकान खोली जाना हैं। वर्तमान में शाजापुर जिले में 44 ग्राम पंचायते शासकीय उचित मूल्य दुकान विहिन है। साथ ही शाजापुर अनुविभाग में 06 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 800 से अधिक परिवार पात्रता पर्ची वाली दुकाने हैं, इनमें भी एक-एक अतिरिक्त दुकान खोली जाना है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत शाजापुर में ग्राम पंचायत रूलकी, मालखेडी, दिल्लोद्री, बरवाल, कुलमनखेड़ी,चौसला मुसलमान, हिरपुरबज्जा, उदली परिवार खोरिया नायता, पाडली, मूलीखेडा, लोंदिया तथा पिन्दोनिया शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन हैं। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया में ग्राम पंचायत रसूलपूर, टुंगनी, सरसोदिया,भटेण्डी, नया चौमा,बडोदी,सिमरोल शा., आनन्दीखेडी, मटेवा, रामलखेडी, रिजावता, पिपलोदा-ई, कुड़ाना, गिराना, जामन,लसुल्डिया मेहा तथा पोलायखुर्द शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन हैं। जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत अमलावती, रिछोदा, अजनई, टाण्डाखुर्द, कोहलिया, महुआ खेडी, खेडा बोल्दा तथा मायापुर उचित मूल्य दुकान विहीन हैं। जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत मुण्डला मैना, भैसाया नागिन, कांकरिया, गाडराखेडी, कुमेर तथा हरूखेडी उचित मूल्य दुकान विहीन हैं।

मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में एक उचित मूल्य दुकान होगी। 6 ग्राम पंचायतो में पात्र परिवारों की संख्या 800 से अधिक होने पर एक अतिरिक्त दुकान खोली जाना है। इस तरह 800 से अधिक संलग्न पात्र परिवारों वाली दुकानो में शाजापुर अनुविभाग की जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत सुन्दरसी, सुनेरा,मो. बड़ोदिया की मार्केटिंग सोसायटी शहरी, दुपाडा,गुलाना तथा बोलाई में एक एक अतिरिक्त दुकान के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Aditi News

Related posts