25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया वाल दिवस के रूप मे

चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया वाल दिवस के रूप मे गाडरवारा_ विगत दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिवस शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में बाल दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम चाचा नेहरू जी की फोटो पर शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन परिचय के बारे में बताया चाचा नेहरू जी का जन्मदिन हमेशा ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है फिर बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई बच्चों को खेलकूद कराये गये ,शाम चार वजे वीआरसी गिरीश पटैल ,वीएसी संदीप स्थापक और जनशिक्षक वनवारी लाल नागवंशी ने शाला का निरीक्षण किया जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की गई इस मौके पर शिक्षक सुरेंद्र पटेल, कृष्णकांत कोरव उपस्थित मिले साथ ही वीआरसी द्वारा शासकीय इपीएस शाला बनवारी ,पाली, दहलवाडा,कोसकरपा , इपीएस पिठवानी ,ईजीएस पिठवानी का निरीक्षण किया गया , यूपीएस बनवारी में बाल मेला लगाया गया जिसमें बच्चों द्वारा कई प्रकार की दुकान लगाई गई साथ ही बच्चों को कई प्रकार के खेल कराए गए इस मौके पर प्रधान पाठक पीतम रूसिया पाली में सिराज अहमद सिद्दीकी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे|

Aditi News

Related posts