31.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षक के स्थानांतरण पर दी विदाई 

शिक्षक के स्थानांतरण पर दी विदाई

स्थानीय निवासी एवं तेंदूखेड़ा के वनांचल ग्राम दिलहरी की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में लंबे समय से शाला प्रभारी के पद पर सेवाएं दे रहे माध्यमिक शिक्षक दुर्गेश यादव को स्थानांतरण उपरांत उनके गृह जिले सिवनी में पदस्थापना हो जाने के कारण ग्रामवासियों एवं शिक्षको ने विदाई कार्यक्रम में शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर आत्मीय विदाई दी । शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षको ने किया तदोपरांत उपस्थित जनों का स्वागत शाला के शिक्षको रामगोपाल गौंड एवं राजेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों का श्री यादव जी के प्रति स्नेह देखते ही बन रहा था । ग्रामवासियों ने उन्हें उपहार देकर भावुक होकर विदाई दी। इस अवसर पर जनशिक्षक भगतराम गौंड, पूर्व जनशिक्षक लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा , अमर सिंह प्रजापति एवं गाडरवारा से आये नवाचारी शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अपने उदबोधन में श्री यादव के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षक दुर्गेश यादव ने उनको मिले सहयोग के प्रति ग्रामवासियों एवं शिक्षको के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह राजपूत एवं आभार प्रदर्शन रामगोपाल गौंड ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक रमेश अहिरवार , जनशिक्षक भगतराम गोंड, पूर्व जनशिक्षक लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, अमर सिंह प्रजापति, मधुसूदन पटैल, पुरुषोत्तम चोरसिया , अभय शर्मा, संदीप पटैल एवं दिलहरी स्कूल से रामगोपाल गौंड, राजेंश धाकड़ एवंअतिथि शिक्षक राकेश मेहरा सहित ग्राम से बड़ेलाल गौंड, मोहन पटेल,हरिशंकर ठाकुर,श्रीराम गोंड,उमाकांत उमेर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा देवी,आशा कार्यकर्ता श्रीमती शशि ठाकुर एवं शाला के शिक्षको के परिजन भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts