34.5 C
Bhopal
April 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बौद्धिक दिव्यांगों के राष्ट्रीय अभिभावक परीसंघ “परिवार” के 28 वें अधिवेशन में डॉ. मारू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

बौद्धिक दिव्यांगों के राष्ट्रीय अभिभावक परीसंघ “परिवार” के 28 वें अधिवेशन में डॉ. मारू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के अभिभावक संघों को प्रदान करेंगे नेतृत्व

रतलाम ।। बौद्धिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों के सबसे बड़े संगठन परिवार NCPO के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नागदा के डॉ. पंकज मारू को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया | संस्था सारथी की उपाध्यक्ष निर्मला राठौर ने बताया की बौद्धिक दिव्यांगों के अभिभावकों के राष्ट्रीय परिसंघ “परिवार” द्वारा केरल के त्रिशूर में आयोजित 28वें राष्ट्रीय अभिभावक अधिवेशन में नागदा के डॉ. पंकज मारू को भारत के 32 राज्यों के 300 से अधिक अभिभावक संघो के अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन कर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । केरल में परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात् मारू ने लखदातार फाउंडेशन अभिभावक संघ रतलाम की संचालिका स्वाति सोलंकी एवं स्नेह अभिभावक संघ नागदा के सचिव महेशचंद्र राठौड़ के साथ कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत से बेंगलोर में मुलाक़ात कर उन्हें देश भर में परिवार के अभिभावक संघों सहित संस्था सारथी द्वारा दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण हेतु संचालित पुनर्वास कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए वार्षिक प्रतिवेदन के प्रति भेंट की | स्नेह के डॉ. मारू की इस उपलब्धि पर स्नेह अभिभावक संघ नागदा द्वारा उनके प्रथम नगर आगमन पर स्नेह लायंस हाल में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया | इस अवसर पर लायंस क्लब नागदा ग्रेटर लियो क्लब नागदा ग्रेटर के पदाधिकारिगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक, स्नेह के स्टाफ आदि ने पुष्प माला से स्वागत किया । दिव्यांगजन सशक्तिकरण में मारू को एक और दायित्व मिलाने पर लखदातार फाउंडेशन अभिभावक संघ सारथी रतलाम के अध्यक्ष विपिन जैन, दीपक व्यास, मुकेश उपाध्याय, चेतना सक्सेना, मानसी व्यास, शिवनारायण पंचाल एवं शिवनारायण पाटीदार ने शुभकामनाएं भेंट कर हर्ष व्यक्त किया |

Aditi News

Related posts