25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सुचारू संचालन हेतु जिला रिसोर्स पर्सन के लिये आवेदन 24 नवम्बर तक आमंत्रित

उज्जैन  कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला/क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये जिला रिसोर्स पर्सन फेसिलेटर के रूप में रखे जाने हेतु आवेदन उप संचालक उद्यानिकी कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 24 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

जिला रिसोर्स पर्सन के पास ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होना चाहिये। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन, नये उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के सम्बन्ध में परामर्शीय सेवाएं प्रदान करने का तीन से पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिये। यदि खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग/डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को नियुक्त किया जा सकता है।

जिला रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार जीएसटी सहित आवश्यक पंजीकरण और लायसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।

प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर जिला रिसोर्स पर्सन का भुगतान बैंक से ऋण स्वीकृति के 20 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जायेगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन परियोजना के इम्प्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जायेगा। आवेदन स्वीकार करने अथवा न करने का अन्तिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदित समिति का होगा, जो सभी को मान्य करना होगा। अधिक जानकारी के लिये उप संचालक कार्यालय उद्यानिकी में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Aditi News

Related posts