39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कर्मशियल गैस सिलेण्डर में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते आरोपी गिरफ्तार, 4 कमर्शियल एवं 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 तौल कांटे, 1 नोजल जप्त

कर्मशियल गैस सिलेण्डर में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते आरोपी गिरफ्तार, 4 कमर्शियल एवं 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 तौल कांटे, 1 नोजल जप्त

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनॉक 17-11-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सेठीनगर गुप्तेश्वर के पास एक व्यक्ति घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में गैस रीफ्लिंग का काम कर रहा है सूचना पर सेठी नगर गुप्तेश्वर में मुखबिर के बताये स्थान पर उप निरीक्षक आर.के. द्विवेदी , आरक्षक रमेश रजक, एवं प्रदीप दुबे द्वारा दबिश दी गयी जहॉ एक व्यक्ति व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों में नोजल की सहायता से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रीफ्लिंग कर रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित माली उम्र 27 वर्ष निवासी सेठीनगर गुप्तेश्वर गोरखपुर बताया ।

आरोपी द्वारा ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से नोजल का उपयोग करते हुए कमर्शियल गैस सिलेण्डर में घरेलू गैस सिलेण्डर सेें गैस भरना पाये जाने पर मोहित माली के कब्जे से इंडेन कम्पनी के कमर्सियल उपयोग के चार नग गैस सिलेण्डर जिनमें दो भरे एवं दो खाली हैं, इंडेन कंपनी के घरेलू उपयोग के चार नग गैस सिलेण्डर खाली, गैस सिलेण्डर तौलने के दो नग तौल कांटे, दोनों में ही दोनों किनारों पर हुक लगे हैं, एवं एक नग गैस रीफिल नोजल लोहे का जप्त करते हुये आरोपी के विरुद्ध धारा 285 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गयी।

Aditi News

Related posts