30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से धीरज ने प्रारंभ किया अपना व्यवसाय

 

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने तथा व्यवसाय का विस्तार करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने में भी मददगार साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर चांदबड़ निवासी श्री धीरज गौर ने भी अपना स्वयं व्यवसाय प्रारंभ किया है। धीरज को गत दिवस आयोजित रोजगार मेले में पाँच लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया है। प्राप्त ऋण से धीरज ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का व्यवसाय प्रारंभ किया है। धीरज बताते है कि पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्वयं का व्यवसाय डालने का सोचा। लेकिन उसके लिए धन की कमी मेरे आड़े आई। फिर ही जब मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत मिलने वाले ऋण के बारे में पता चला तो मैंने बिना समय गवाएं योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया। धीरज बताते है कि कुछ समय बाद मेरा आवेदन स्वीकृत हो गया और मुझे ऋण मिला। जिसमे मुझे शासन द्वारा अनुदान भी दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाकर अनेक युवाओ को व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए धीरज ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

 

Aditi News

Related posts