27.3 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले सटोरिये दिलीप खत्री का फरार साथी 4 हजार रूपये का ईनामी सटोरिया हरीश उर्फ विक्की मनानी गिरफ्तार

क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले सटोरिये दिलीप खत्री का फरार साथी 4 हजार रूपये का ईनामी सटोरिया हरीश उर्फ विक्की मनानी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले सटोरिये 1-दिलीप खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 30 वर्ष , 2-संजय खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 32 वर्ष, 3-विवेक खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 28 वर्ष, तीनों निवासी 634 नेपियर टाउन, 4-विक्की उर्फ हरीश मनानी पिता तुलसीदार मनानी उम्र 33 वर्ष निवासी 440 नेपियर टाउन, 5-अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी पिता इंद्र कुमार पमनानी उम्र 27 वर्ष निवासी अनूप विहार तिलहरी के विरूद्ध थाना ओमती में अपराध क्रमंाक 260/2022 धारा 384,386,389,120बी, भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

उपरोक्त सभी आरोपी सकूनत से फरार थे । उपरोक्त पॉचों फरार आरोपी सटोरियों की गिफ्तारी पर 4000-4000/- (चार-चार हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर पतासाजी करते हुये दबिश दी जा रही थी, उल्लेखनीय है कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये तीनों सटोरिये भाईयों की अग्रिम जमानत मान्नीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश , मान्नीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश, मान्नीय सवोच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गयी थी।
प्रकरण में आरोपी दिलीप खत्री, संजय ,खत्री , विवेक खत्री की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।
प्रकरण के 2 फरार ईनामी आरोपी विक्की मनानी एवं अंकित पमनानी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानांे पर दबिश दी जा रही थी।
ईनामी आरोपी हरीश उर्फ विक्की मनानी जो कि पिछले 07-08 महीने से लगातार फरार चल रहा था के दरम्यिानी रात में जबलपुर शहर में आने की जानकारी मिलने पर, उस वक्त जब आरोपी शिर्डी से वापस जबलपुर चोरी छिपे आ रहा था को घेराबंदी कर भंवरताल गार्डन के पास पकडा गया।
आरोपी हरीश उर्फ विक्की मनानी पिता तुलसीदास मनानी उम्र 34 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ओमती को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को पूछताछ हेतु 02 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी विक्की मनानी के पूर्व मंे 04 अपराध सट्टा एवं थाना गोरखपुर में हत्या का प्रकरण दर्ज है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* फरार 4 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेत्त्व में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, आरक्षक प्रमोद सोनी, केवीएन, प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts