25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़पते हुये धोखाधड़ी कर फरार हुये आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 5000-5000 का ईनाम उद्द्योषित

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़पते हुये धोखाधड़ी कर फरार हुये आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 5000-5000 का ईनाम उद्द्योषित

थाना ओमती के अपराध क्रमंाक 343/2022 धारा 386, 389,420,467,468,471,452,506,120बी,308,341 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़पकर धोखाधडी करते हुये आरोपी मोह. सरताज, अब्दुल मजीद, श्रीमति गौसिया, साकिब शूटर, शेखू उर्फ अब्दुल सहीद, नन्हें उर्फ अब्दुल नईम, निसार खान फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

फरार आरोपी 1-मोह, सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी म.न. 209, रपटा नया मोहल्ला बडी ओमती, 2-अब्दुल मजीद उर्फ करिया मजीद पिता अब्दुल वाहिद उर्फ बब्बन कबाडी निवासी अब्दुल उस्ताद का अखाडा नया मोहल्ला ओमती, 3-श्रीमति गौसिया बी पति अब्दुल हसीब खान निवासी म.न. 1037 नया मोहल्ला ओमती, 4-साकिब शूटर पिता अयाजुर रहमान निवासी थाना ओमती, 5-शेखू उर्फ अब्दुल सहीद पिता अब्दुल हसीब निवासी सरफराज पेंटर का बाडा नया मोहल्ला थाना ओमती, 6-नन्हें उर्फ अब्दुल नईम पिता अब्दुल हसीब खान निवासी म. न. 1037 नया मोहल्ला थाना ओमती, 7-निसार खान पिता अब्दुल जब्बार मास्टर निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मंे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/-(पॉच-पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।

Aditi News

Related posts