34 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन 26 नवम्बर को 

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन 26 नवम्बर को

गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए चीचली ब्लॉक का शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 26 नवम्बर दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लगाया जाएगा । विदित हो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिविर आयोजन के नोडल अधिकारी और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सहायक नोडल अधिकारी होंगे जो शिविर स्थल की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। शिविर के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, शुद्ध पेयजल समेत सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्तर से दिये गए है। शिविर में नि:शक्तता प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी और नवीनीकरण भी किया जायेगा। चीचली बीईओ एएस मसराम ने सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो से अपनी शाला में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को एक शिक्षक के साथ शिविर में अनिवार्यत: उपस्थित कराने की अपील की है । शिविर में शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी छात्र छात्राओं का भी परीक्षण होगा।

Aditi News

Related posts