28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

स्कूलों के अतिथि शिक्षक का प्रांतीय सम्मेलन 28 नवंबर भोपाल में

स्कूलों के अतिथि शिक्षक का प्रांतीय सम्मेलन 28 नवंबर भोपाल में

अतिथि शिक्षक संगठन के वरिष्ठ प्रांत स्तर कार्यकर्ता एस.के. सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी दिनांक 28 नवंबर दिन सोमवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में प्रति काल खण्ड मानदेय की सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों के द्वारा राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। वे आगामी विधानसभा सत्र के पूर्व अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है।

उनकी मुख्य मांग झारखंड राजस्थान छत्तीसगढ़ हरियाणा इत्यादि प्रांतों की भांति स्कूल अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण अथवा पद स्थाई करण किया जावे जिसके लिए वह विगत 15 16 वर्षों से प्रदेश व्यापी संघर्ष कर रहे हैं।

ध्यातव्य कि लगभग 80 से 100 भाजपा के विधायकों अथवा मंत्रियों ने स्कूल अतिथि शिक्षकों के हितों में पहले से ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को पत्र भी लिखा है,परंतु अभी तक शिवराज भाजपा सरकार के द्वारा इस मुद्दे पर कोई भी अनुकूल निर्णय नहीं लिया है।

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया

जब वह कांग्रेस पार्टी में थे

उनका साथ स्कूल अतिथि शिक्षकों मिला था।

पिछले विधानसभा चुनाव में भी स्कूल अधिक शिक्षकों का मुद्दा छाया रहा था जिस कारण भाजपा सरकार को नुकसान उठाना पड़ा था।

यह आयोजन अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार के आवाहन पर किया जा रहा है।

जिला अतिथि शिक्षक संगठन की ओर से सभी अतिथि शिक्षकों से भोपाल नीलम पार्क पहुंचने की अपील की गई है।

Aditi News

Related posts