37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

गाडरवारा, दिव्यांग बच्चों की स्पर्धाएं आयोजित 

दिव्यांग बच्चों की स्पर्धाएं आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा मैदान पर जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग , दौड़ , बाल्टी दौड़, कुर्सी दौड़ एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल एवं उनके स्टाफ ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया तदोपरांत अतिथियॉ का स्वागत उपस्थित शिक्षको द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पूर्व दिव्यांग छात्र छात्राओं का पंजीयन किया गया तदोपरांत सभी प्रतियोगिताएं बारी बारी से आयोजित की गई जिनमे दिव्यांग बच्चों ने बड़ी सँख्या में सहभगिता दी। प्रतियोगिताओं के अंत मे रंगोली में रश्मि गौंड ने प्रथम, हर्षिता वंशकार ने द्वितीय, चित्रकला में देवांश रजक ने प्रथम,सोमेश विश्वकर्मा ने द्वितीय, दौड़ में तीरथ कहार ने प्रथम, कृष्णपाल ने द्वितीय, हर्ष ठाकुर ने तृतीय , कुर्सी दौड़ में रामकिशन ठाकुर ने प्रथम, लव कुश कहार ने द्वितीय , मेहंदी में गायित्री गोस्वामी , गायन में अरुण केवट ने प्रथम स्थान हासिल किया जिन्हें जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल कौरव , शुभम कौरव एवं मनोज कौरव सहित अन्य अतिथियॉ ने उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्पर्धाओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धाओं में भाग लेने वाले सभी दिव्यांग बच्चों को पाली के सहायक शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी की तरफ से बल्ला एवं बाल देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हए जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल कौरव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए स्पर्धाओं का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि जिला शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार ये स्पर्धाएं आयोजित की गई है जिनमे साईंखेड़ा ब्लॉक की शासकीय शालाओ के दिव्यांग बच्चों ने सहभगिता की है। हम सभी को दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया , हल्केवीर पटैल एवं देवेंद्र बसेडिया ने किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन बीएसी मनीराम मेहरा ने किया। कार्यक्रम में नवाचारी राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल ने मंच से पिठवानी के माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया की मुक्त कंठ से सराहना की। स्पर्धाओं के आयोजन में जनशिक्षक प्रशांत राय, बनवारी लाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, नेपाल झारिया, सुरेंद्र राजपूत, मो अपसार खान, रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप मालवीय, मधुसूदन पटैल, सिराज अहमद सिद्दिकी, पवन राजौरिया, प्रभात रूसिया, प्रकाश नामदेव संतोष कौरव, भानु राजपूत, देवेंद्र बसेडिया, सुषमा तिवारी, प्रियंका अग्रवाल, जागृति विश्वकर्मा, प्रीतम रूसिया , राघवेंद्र राजपूत, सुरेन्द्र मरकाम आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

 

Aditi News

Related posts