23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

धान खरीदी केन्द्र पचामा में ही कराए जाने धरना देकर फूंका पुतला

धान खरीदी केन्द्र पचामा में ही कराए जाने धरना देकर फूंका पुतला
मध्य प्रदेश किसान सभा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
पचामा एवं भटरा ग्राम के किसानों की धान एवं गेहूं की खरीदी ग्राम पचामा में ही केन्द्र बनाकर अभी तक होती रही है लेकिन इस वर्ष प्रशासन द्वारा सालीचौका से आगे स्वर्ण परी वेयर हाउस पोडार तिराहा किया गया है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, एक तरफ शासन का कहना है किसानो को कोइ असुविधा न हो और दूसरी तरफ किसानों को बनी बनाई व्यवस्था को बिगाड़ते हुए परेशानी में डाला जा रहा है,
सरपंच सहित ग्रामीणों ने 25 /11/2022को एस डी एम महोदया जी को ज्ञापन देकर पचामा केन्द्र संचालित करने का निवेदन किया था उन्होंने आश्वासन भी दिया था। धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कोई आदेश न होने के कारण 29 नवंबर 2022को रामजानकी मन्दिर पर धरना देकर रैली सेवा सहकारी समिति पचामा के सामने पहुंचकर शासन प्रशासन की अव्यवस्था का पुतला फूंककर एस डी एम महोदया गाडरवारा के नाम ए एस आइ विजय पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है यदि कल दिनांक 30 नवंबर तक आदेश जारी नहीं होते तो ग्रामवासी शाम से ही गांव में घर घर आटा दाल लकड़ी कंडे एवं सब्जी के लिए चंदा एकत्रित करके 1दिसंबर 2022को एस डी एम कार्यालय का घेराव कर अनिश्चित कालीन डेरा डाला जायेगा और वहीं पर भोजन रहना खाना वहीं होगा जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
मध्य प्रदेश किसान सभा अपील करती है प्रशासन किसान हित में केंद्र संचालित करने आदेशित करे।

Aditi News

Related posts