23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजनव्यापार समाचारसामाजिक

भोपाल के कमला पार्क में 8 से 11 दिसंबर तक ‘परी बाज़ार

भोपाल के कमला पार्क में 8 से 11 दिसंबर तक ‘परी बाज़ार-2022’ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार परी बाज़ार में जनजातीय कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। जनजातीय कार्य विभाग के वन्या की प्रबंध संचालक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि परी बाज़ार के पहले दिन वन्या की ओर से बड़वानी के जनजातीय कलाकारों द्वारा भील नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में बैगा, गोंड और भील जनजाति के उत्पादों, हस्तशिल्प एवं ट्राइबल आर्ट की प्रदर्शनी और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परी बाजार में आगन्तुकों को मनोरंजन के साथ साहित्य, कला, फैशन, विचार-मंथन और शॉपिंग का मौका भी मिलेगा।

 

Aditi News

Related posts