36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 35 लोगो को उपचार के लिए 17 लाख 25 हजार रूपए की राशि जारी

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 35 लोगो को उपचार के लिए 17 लाख 25 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के योगेश व्यास को 1 लाख 15 हजार रूपए, चोरहट की कुमारी मुस्कान चौहान, हिरनखेड़ा की श्रीमती विनीता मालवीय, नर्मदापुरम की श्रीमती गोमतीबाई को 1-1 लाख रूपए, नर्मदापुरम के महेश गौर, पिपरिया की श्रीमती दुर्गेश नंदनी को 80-80 हजार रूपए, नर्मदापुरम के दीपक परसाई, सोहागपुर के लक्ष्मीप्रसाद प्रजापति, नर्मदापुरम के गुरूदयाल सिंह चौहान को 75-75 हजार रूपए, नर्मदापुरम की बेबी आफ राधा यादव, नंदनवाड़ा के संतोष जोशी को 70-70 हजार रूपए, पिपलियाकला के साहिल खां को 60 हजार रूपए, सेमरीहरचंद के पतिराम पटेल, ढाबाकला की श्रीमती सुनीता यादव, डोलरिया के प्रमाद यादव, इटारसी के मनीष टांक, नर्मदापुरम की श्रीमती शमशाद बानो को 50-50 हजार रूपए, आटाश्री की श्रीमती लक्ष्मीबाई बैरागी को 45 हजार रूपए, भांगिया की श्रीमती सावित्रीबाई जादम, नर्मदापुरम की कुमारी हेमलता सराठे को 40-40 हजार रूपए, पचमढ़ी की श्रीमती रूपा मेहरा, काजलखेड़ी के रमेश अहिरवार, सेमरीहरंचद के भगवानदास कुशवाहा, ग्राम टिकारी के हल्केबीर साहू, सिवनीमालवा के शंकरसिंह राजपूत को 30-30 हजार रूपए, सिवनीमालवा के सौरभ लौवंशी, कलमेशरा के राजेन्द्र ठाकुर, इटारसी के गौरव पगारे, नर्मदापुरम के नागोराव को 25-25 हजार रूपए, आरी की श्रीमती गायत्री चौहान, शिवपुर की सुश्री आरती यादव, नर्मदापुरम के मोहम्मद अयाज, इटारसी के देवांश राजपूत को 20-20 हजार रूपए, एवं रायपुर की श्रीमती मुन्नीबाई गौर, नर्मदापुरम के हनीसिंह ठाकुर को 10-10 हजार रूपए की उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Aditi News

Related posts