32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सतना उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने विकासखण्ड सोहावल, मझगवां, नागौद एवं उचेहरा अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत गतिविधियों का क्रियान्वयन नहीं करने एवं ग्रामों में कृषकों को तकनीकी सलाह प्रदान नहीं करने पर तकनीकी सहायक पुष्पेन्द्र पाल को कारण बताओ नोटिस जारी की है। जारी नोटिस का जवाब 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
उप संचालक ने जारी नोटिस में बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत तकनीकी सहायक को अनुबंध के आधार पर शर्तों के तहत जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन, ग्रामीण कृषकों को तकनीकी सलाह प्रदान करने एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्राकृतिक खेती के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है। लेकिन तकनीकी सहायक पुष्पेंद्र पाल द्वारा न तो किसी भी विकासखण्ड के कृषकों से सम्पर्क किया गया और न ही कृत कार्यवाही से किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय सतना को अवगत कराया गया है। साथ ही उर्वरक वितरण व्यवस्था एवं उर्वरक की कालाबाजारी एवं अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिये सौंपे गये कार्य आदेशों की अवहेलना भी की गई है। जारी नोटिस में तकनीकी सहायक को कहा गया है कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन के संबंध में रुचि नहीं लेने पर क्यों न 10 माह का मानदेय अवैतनिक करते हुये अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

 

Aditi News

Related posts