31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित किया गया शिकायत निवारण शिविर। शिविर में बड़ी संख्या में पहुचे शिकायतकर्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा स्वयं सुनी शिकायतें।

शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित किया गया शिकायत निवारण शिविर। शिविर में बड़ी संख्या में पहुचे शिकायतकर्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा स्वयं सुनी शिकायतें।
जिले के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में दिनांक 10 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के शिकायतकर्ता एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
*जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुचे बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता :-*
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुख्यालय में अयोजित किए गए शिकायत निवारण शिविर में जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित हुए जिनके द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया जिन्हे थाना प्रभारियों द्वारा सुना जाकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा स्वयं सुना जाकर उनका निराकरण किया गया एवं जो गंभीर प्रवृति की शिकायत प्राप्त हुयी या जिनमें जांच कराना आवश्यक है उन्हे जांच हेतु आदेशित किया गया।
*अधिक समय से लंबित शिकायतों पर भी की गयी सुनबाई एवं उनका किया गया निराकरण :-*
शिकायत निवारण शिविर के दौरान कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 37 शिकायतों का मौके पर त्वरित निराकरण किया गया 03 शिकायतों को जांच में लिया गया है जिनका जल्द निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
*थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश प्राप्त शिकायतों का किया जावे समयावधि में निराकरण:-*
शिकायत निवारण शिविर के उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा थाना प्रभारियों की बैठक का आयोजन कर थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ शिविर में प्राप्त लंबित शिकायतों का समयावधि में निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Aditi News

Related posts