39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गाडरवारा/ माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदया , श्री एम ० के ० शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति • गाडरवारा द्वारा दोपहर 02:00 बजे अभिभाषक संघ गाडरवारा के हॉल में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा डॉ ० श्रीमति अंजली पारे , श्री संजय वर्मा , प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , श्री राजेश शर्मा चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश श्री अश्विन परमार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में आयोजित हुआ । उक्त कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से मामलों का निराकरण होने से मिलने वाले लाभो पर प्रकाश डाला , साथ ही अधिवक्ताओं से मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निराकरण करने विशेषकर पारिवारिक मामलों में विशेष रूचि लेकर पक्षकारों के हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया । उन्होने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विखरे हुये परिवारों का मिलन कराने से न केवल न्यायिक बल्कि सामाजिक उदेश्यों की पूर्ति होती है । उक्त कार्यक्रम एवं बैठक में अभिभाषक संघ गाडरवारा के अध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा , श्री राजेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री एच ० वी ० रफीक , श्री जे 0 पी 0 दुबे , श्री बसंत तपा , श्री दिनेश वर्मा , श्री संतोष विश्वकर्मा , श्री प्रशांत अग्रवाल , श्री शंभुदयाल सराठे , श्री नीरज कटारे , श्री अहमद खॉ . श्री आशुतोष विश्वकर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहें ।

Aditi News

Related posts