33.1 C
Bhopal
June 1, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़प कर धोखाधड़ी करने वाला 5 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी पकड़ा गया

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़प कर धोखाधड़ी करने वाला 5 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी पकड़ा गया

थाना ओमती में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 386, 389, 420, 467, 468, 471, 452, 506, 120बी, 308, 341 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दिनॉक 12-7-22 को अरशद खान उम्र 45 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती की रिपोर्ट पर कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपीगणों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर शणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हडप कर धोखाधड़ी की गयी थी।

प्रकरण में आरोपी निसार खान पिता अब्दुल जब्बार मास्टर निवासी नया मोहल्ला ओमती का घटना दिनॉक से ही फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु समय समय पर सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा करते हुये सरगर्मी से तलाश कर पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर दौरान पतासाजी के आज दिनॉक 12-12-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार ईनामी आरोपी निसार खान अपने घर नया मोहल्ला आया हुआ है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो पकडा जायेगा। सूचना पर दबिश देते हुये निसार खान को पकडा गया।

फरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, आरक्षक ओमनाथ, कृष्णवल्लभ नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts