27.3 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजनसामाजिक

गोटेगांव, सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा कबड्डी, चौपड़ ,मैराथन दौड़ की 4 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा कबड्डी, चौपड़ ,मैराथन दौड़ की 4 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

“सहयोग क्रीड़ा मंडल के संकल्प की पूर्णता, युवा पीढ़ी का दायित्व”

प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार गोटेगांव-सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा कबड्डी एवं अन्य परंपरागत खेलों की चार दिवसीय स्पर्धा के आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री माननीय प्रह्लाद सिंह पटेल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सादर नमन करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह विराट आयोजन गोटेगांव के लोगों की दानशीलता एवं स्वाभिमान का परिचायक है, इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी सफलता यही है कि यहां का आम नागरिक भी इस आयोजन की परंपराओं से जुड़ा हुआ है। श्री पटेल ने कहा कि कोरोना कालखंड के विसंगति पूर्ण समय में पूरे देश में केवल एक मात्र खेल प्रतियोगिता का आयोजन गोटेगांव में हुआ था , यह आप सभी की उपलब्धि है ,जिसे और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। हमारे इस आयोजन में बिना किसी पुलिस सहयोग के व्यवस्थाओं को बनाए रखने की परंपरा रही है ,जो आप सभी के स्व-अनुशासन का परिणाम है।

केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री पटेल ने संगठन के मूल संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के गठन अवसर पर दो संकल्प लिए गए थे, एक संकल्प था कि गोटेगांव में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी खेले जो आप सभी के आत्मीय सहयोग से पूर्ण हो गया है, हमारी संस्था का दूसरा संकल्प था कि गोटेगांव के लड़के राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेले इसे पूर्ण करना युवा पीढ़ी का दायित्व है। हमारा आयोजन एक अभियान बनकर लक्ष्य को पूरा करे इसके लिए आने वाली पीढ़ी को जागरूक एवं गतिशील रहना होगा। उन्होंने आयोजन से जुड़ी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि देश में जब भी खेल का इतिहास लिखा जाएगा तो इस टूर्नामेंट के योगदान में सहभागी बनने वाली पीढ़ियों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गोटेगांव में विगत 38 वर्षों से आयोजित इस टूर्नामेंट में अनुशासन को कायम रखने की गौरवशाली उपलब्धि रही है, निर्विवाद निर्णय एवं उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं को बनाए रखने में समिति के सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। यहां के कबड्डी प्रेमी दर्शक टीम आधार पर नहीं, खेल आधार पर खिलाड़ियों का समर्थन एवं प्रोत्साहन करते हैं जो खेल के लिए एक बड़ी बात है। श्री पटेल ने कहा कि कोई भी बड़ा आयोजन ,सर्व सहभागिता से बड़ा बन पाता है लेकिन जरूरी है कि आर्थिक सहयोग के अलावा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है अतः दानराशि देने वाले सहयोगी भी कभी-कभी मैच में आकर खेल को प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिक सी.एस. तिवारी ने संबोधित किया। अतिथि परिचय एवं खेल प्रतिवेदन नारायण गुप्ता द्वारा रखा गया साथ ही कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सतीश अग्रवाल द्वारा किया गया।

युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू भैया) के संयोजन एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) के सतत मार्गदर्शन में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ चरण में देव पूजन करते हुए खेल मशाल का प्रज्वलन करते हुए 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को सम्मानित करने का कार्य मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

5 कि.मी. मैराथन दौड़ के उत्कृष्ट प्रतिभागी- बालक वर्ग दौड़ प्रतिभागियों में जिगर यादव (नरसिंहपुर) प्रथम, सौरभ पटेल (खमरिया) द्वितीय, पुष्पेंद्र परसपाल तृतीय एवं छत्रपाल ग्राम (नोनी) चतुर्थ स्थान पर रहे इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रीति यादव (नरसिंहपुर) प्रथम ,भूमिका कुशवाहा (गाडरवारा) द्वितीय एवं अंजली यादव (नरसिंहपुर) तृतीय स्थान पर रहे।

मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगियों पुरस्कृत किया

मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगियों को वरिष्ठ समाजसेवी मुलाम सिंह जी पटेल (भैयाजी) द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, गोटेगांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम ठाकुर, सी.एस. तिवारी, एन. आई .एस. कोच योगेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी सुनीता यादव, डी.पी. चौकसे ,मृदुलेश दुबे, लकी खनूजा ,राजीव किशोर श्रीवास्तव, ऊषा सेलोकर, खेल अधिकारी एस.के. कटारे, परितोष दुबे, प्राचार्य ऋतु जैन एवं शिक्षिका श्रीमती सीमा गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। आभार एवं स्वागत बद्रीभाई चौकसे ,ज्ञान वरडिया (ठेकेदार) एवं अमित जैन (बालाजी) द्वारा किया गया।

*किसान मेले का आयोजन आज-* नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल मुन्ना भैया के प्रयासों से कृषक कल्याण हेतु किसान मेला कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 26 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया गया है। कृषक मिली में एक जिला एक उत्पाद अभियान अंतर्गत अरहर दाल की प्रदर्शनी तथा जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय प्रो कबड्डी के लीग मैच खेले जाएंगे।

इनकी रही उपस्थिति-

मोहनसिंह पटेल, सुरेंद्र कुमार जैन, हाकम सिंह चढ़ार ,निधान सिंह पटेल, महेंद्र नागेश, चौधरी विश्वनाथ सिंह पटेल ,लक्ष्मण सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह पटेल, गणेश मिश्रा, शांतिलाल जैन ,राजकुमार जैन, प्रकाश बब्बा ,सिं. रतन चंद जैन, श्रेयांश जैन, दिगंबर दास जैन, अनिल केसरवानी, सत्यनारायण मिश्रा, राजेंद्र राय (एल.एम.बी) ,रामजी पटेल, ओमकार सिंह पटेल, दादूराम पटेल, महेश चौरसिया, उमाशंकर साहू, पंकज चौकसे ,मुकेश चोकसे, शक्ति सिंह राजपूत, सतीश पटेल (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि), जितेंद्र ठाकुर( नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि), राजू राजपूत (ठेकेदार) ,दीपक सोनी, सोनल जैन ,पंकज जैन, जितेंद्र चौबे, किशन पटेल, राजेंद्र राय (गिट्ठल भैया), संदीप राजपूत, भानु जैन ,विकास बड़कुर, जितेंद्र पुरोहित, मनीष जैन, राजा ठाकुर, दुलीचंद विश्वकर्मा, राजा पटेल, सचिन पाठक, श्याम नायक, संदीप विश्वकर्मा, श्रीपाल जैन, राव हेमराज सिंह, अर्जुन मालगुजार, राजनाथ विश्वकर्मा, विमलेश राजपूत ,मनीष खजांची ,योगेंद्र पटेल ,मोनू शर्मा, रंजीत परिहार, अनूप उपाध्याय, छोटे पटेल।

Aditi News

Related posts