31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजनसामाजिक

साईंखेड़ा ब्लॉक के छात्रों ने किया शेक्षणिक भ्रमण  

साईंखेड़ा ब्लॉक के छात्रों ने किया शेक्षणिक भ्रमण

गाडरवारा । गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक के शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीएम राईज विद्यालय साईंखेड़ा के प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, डमरू घाटी में शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के तहत उंन्होने महाविद्यालय के शैक्षिणक परिसर, विभिन्न विभागों एवम पुस्तकालय का भ्रमण किया । भ्रमण के उपरांत महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित उदबोधन कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. रामकुमार चौकसे ने छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों , शासन की योजनाओं के साथ-साथ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश प्रक्रिया एवम विषय चयन में आए नए परिवर्तनों एवं कैरियर निर्माण के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। विदित हो कि कौशल विकास केंद्र में कपिल साहू ने केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया एवं रोजगारोन्मुखी जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ए. के .जैन ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। प्रो आर के चौकसे के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो . पी.एस. कौरव, मीडिया प्रभारी डा. सुनील शर्मा, खेल अधिकारी पिंटू दास , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण आर्य, स्थानीय बीटीआई हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य जयमोहन शर्मा , के के राजोरिया एवम मधुसूदन पटेल उपस्थित रहे। शेक्षणिक भ्रमण में सरदार राजपूत, भानु राजपूत, मोनिका राय, शक्ति राजपूत, खीरसागर मेहरा , महिमा लोधी , पंकज पाठक आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts