39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार 3 आरोपियों की तलाश,650 पाव देशी शराब कीमती 26 हजार रूपये की एवं 2 दुपहिया वाहन जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार 3 आरोपियों की तलाश,650 पाव देशी शराब कीमती 26 हजार रूपये की एवं 2 दुपहिया वाहन जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक(भा.पु.से.), के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 1 आरोपी को 650 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि बताया आज दिनॉक 30-12-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बादशाह हलवाई मंदिर गली न. 3 निवासी राज यादव, के घर पर अशोक गुप्ता उर्फ मिच्वू निवासी गुप्तेश्वर , आदर्श तिवारी निवासी गली न. 5 ग्वारीघाट, एवं विकास नायक निवासी गली न. 3 के द्वारा भारी मात्रा में शराब लाकर बेचने हेतु रखी गयी है, यदि तुरंत दबिश दी तो रंगे हाथ पकड़े जायेगंे, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर मुखबिर के बताये स्थान राज यादव के घर के खुले बाथरूम के पास दबिश दी गयी, पुलिस को आता देख 3 लोग दीवाल कूदकर भागने में सफल हो गये, घेराबंदी कर एक युवक को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम विकास नायक उम्र 18 वर्ष निवासी बादशाह हलवाई मंदिर गली न. 3 बताते हुये भागने वालों के नाम राज यादव निवासी बादशाह हलवाई मंदिर गली न. 3, अशोक गुप्ता उर्फ मिच्वू निवासी गुप्तेश्वर , आदर्श तिवारी निवासी गली न. 5 ग्वारीघाट बताया, मौके पर सुजकी जिक्सर क्रमंाक एमपी 20 एन डब्ल्यू 2066 एवं एक्सिस एमपी 20 यूए 3343 खडी मिली, बाथरूम को चैक किया गया तो बाथरूम में 13 पेटी में 650 पाव देशी शराब कीमती 26 हजार रूपये की भरी हुई मिली, विकास नायक को थाना ग्वारीघाट लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उक्त शराब सुजकी जिक्सर क्रमंाक एमपी 20 एन डब्ल्यू 2066 एवं एक्सिस एमपी 20 यूए 3343 से शराब लाना बताया । सुजकी एव एक्सिस वाहन तथा 650 पाव देशी शराब कीमती 26 हजार रूपये की जप्त करते हुये विकास नायक , राज यादव निवासी गली न. 3 ग्वारीघाट , अशोक गुप्ता उर्फ मिच्वू निवासी गुप्तेश्वर , आदर्श तिवारी निवासी गली न. 5 ग्वारीघाट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार राज यादव, अशोक गुप्ता एवं आदर्श तिवारी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक रंजीत यादव, अनूप सिंह मुकेश परिहार एवं थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक राजेन्द्र, संदीप, महिला आरक्षक मुकेश कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts