25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा ब्लॉक के सभी जनशिक्षा केंद्रों में हुए प्रशिक्षण 

साईंखेड़ा ब्लॉक के सभी जनशिक्षा केंद्रों में हुए प्रशिक्षण

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड साइखेड़ा में पढ़ना-बढ़ना अभियान के अंतर्गत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रशिक्षण जनशिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित किये गए। ये प्रशिक्षण जनशिक्षा केंद्र साईंखेड़ा, आमगांव छोटा, बनवारी, कन्या नवीन एवं आदर्श स्कूल गाडरवारा, बम्होरी कला, पलोहाबड़ा में जनशिक्षको एवं जनशिक्षा केंद्र सह समन्वयकों द्वारा सभी ग्रामों के ग्राम प्रभारी एवं शालाओं के प्रभारियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गए । प्रशिक्षण में नव भारत साक्षरता से संबंधित कार्यक्रम का परिचय, उद्देश्य, लक्ष्य, प्रशासनिक संरचना, अन्य विभागों सहयोग, सामाजिक चेतना केंद्र स्थल चयन, अक्षर साथी का चयन, केंद्रों का संचालन, अक्षर साथी के कार्य, सामाजिक चेतना केंद्र की मॉनिटरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मासिक समीक्षा, प्रौढ़ शिक्षा एप से परिचय, शाला प्रभारी के लागिन की प्रक्रिया, अक्षर साथियों का पंजीयन तथा सत्यापन, पठन पाठन सामग्री, असाक्षर व्यक्तियों के पंजीयन तथा पंजीयन में आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं समाधान से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशन तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक साईंखेड़ा गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। उपरोक्त प्रशिक्षणों की सतत मॉनिटरिंग ब्लॉक सह समन्वयक पवन राजौरिया द्वारा की गई।

Aditi News

Related posts