31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,सिहोरा मे चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

चाकू से हमला कर हत्या करने वाला फरार आरोपी दोस्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

दोस्त के द्वारा धक्का मारने एवं कमर में चोट लगने के कारण गुस्से में आकर चाकू से हमला कर की थी हत्या

थाना सिहोरा में दिनंाक 7-1-23 की रात्रि में गडिया मोहल्ला मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने एवं घायल को उपचार हेतु शासकीय सिहोरा अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि शुभम उर्फ शिवम उर्फ शिब्बू सिंह खंगार उम्र 24 वर्ष निवासी गडिया मोहल्ला सिहोरा को परिजनों द्वारा लाया गया था जिसे परीक्षण उपरांत डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके गले, छाती, पीठ में चोट है।

गुमान सिंह खंगार उर्फ मोनू सिंह निवासी गड़िया मोहल्ला सिहोरा ने बताया कि शुभम उर्फ शिब्बू सिंह खंगार उम्र 24 वर्ष निवासी गड़िया मोहल्ला उसकी बुआ का लड़का है दिनंाक 6-1-23 की रात लगभग 9-20 बजे शुभम उर्फ शिब्बू के मोबाइल पर कॉल किया था फिर मोहल्ले में अंकित के घर के पास वह, अंकित ठाकुर एवं शुभम हम तीनों लोग लगभग 20 मिनिट अंकित के घर के पास थे बाद में वह अपने घर आकर खाना खाकर सो गया था । शिब्बू का रात 11-52, 11-53 बजे फोन आया था सो जाने के कारण उसने फोन नही उठाया था । रात 12-08 बजे फिर शुभम का फोन आया, पापा की बात शुभम से फोन पर हुयी, जिसने पापा को अंकित के साथ होना बताया था जिसे पापा ने समझाईस देते हुये घर जाने के लिये कहा था। रात 12-47 बजे अजय ठाकुर का फोन आया कि शुभम, नारायण एवं अजय के घर के सामने पड़ा है सूचना मिलने पर वह तुरंत पहुंचा उसके बड़े भाई मनीष सिंह एवं और लोग वहां पर आये देखे कि शुभम रोड पर पड़ा था शुभम के गले छाती एवं वायें तरफ पीठ में चाकू जैसे हथियार के घाव थे खून निकल रहा था 108 एम्बुलेंस से शुभम को शासकीय अस्पताल सिहोरा लाये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रीमति भावना मरावी एवं एफएसएल डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग जांच पर अंकित ठाकुर द्वारा मारपीट कर चाकू जैसे हथियार से हत्या करना पाये जाने पर अंकित ठाकुर के विरूद्ध धारा

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में थाना सिहोरा एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।

 

आज दिनांक 08/01/2023 को सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अंकित खुडावल मोड़ बायपास के पास से कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है सूचना पर गठित टीम द्वारा खुड़ावल बायपास पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर आरोपी अंकित ठाकुर (राजपूत) पिता स्व. प्यारेसिह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न 07 गढिया मोहल्ला सिहोरा थाना सिहोरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि दिनांक 06/01/2023 को वह दिन भर शुभम उर्फ शिब्बू, भास्कर पटैल, मोनू खंगार के साथ शराब पीता रहा, रात्रि करीब 9 बजे वह अपने नये घर में चारो को लेकर गया था , जहां चारों ने मिलकर शराब पी तथा खाना खाये थे, उसके बाद रात्रि करीब 11 -12 बजे दोस्त भास्कर पटैल, मोनू खंगार चले गये थे, रात लगभग 12 बजे वह और शिब्बू दोनो साथ में अपने – अपने घर के लिये निकले थे , शिब्बू को उसके घर के सामने छोड़कर वह अपने घर जाने लगा था, रात करीब 12-10 बजे शिब्बू दौड़कर आया एवं अजय ठाकुर के घर के सामने उसेे धक्का मार दिया जिससें वह गिर गया, फिर उसने भी शिब्बू को धक्का मार दिया, शिब्बू ने वही पास मे पड़े ईट के टूकड़े को फेक कर उसे मारा जो उसके सिर को छूता हुआ पास स्थित ट्रांसफारमर में जाकर लगा , गिरने से उसकी कमर में चोट आ गयी थी, गुस्से में आकर उसने अपने पास मे रखे चाकू से शिब्बू को गले , सीने, पसली में 3-4 बार जोर से मारा था , जिससे शिब्बू गिर गया था और अत्यधिक खून बह रहा था, खून के छिटे उसके ऊपर पहने हुये कपड़े पर आ गये थे, उसने घबराकर अपने साथी राजा कुशवाहा को मोबाइल करके घटना के बारे मे बताया, तभी राजा के साथ मोनू चीमा, ऋषि बर्मन , नीरज रजक आये तो वह वहॅा से भाग गया था , आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

*उल्लेखनीय भूमिका -* आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे , उप निरीक्षक सैय्यद इकबाल , उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा , प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत , आरक्षक अमित , हेमंत शर्मा , परमजीत , राजीव , राकेश , लक्ष्मी , राहुल पटैल , शैलेन्द्र , चंदन गौर, बनवारी राजपूत , संत कुमार , संजीत मेश्राम , ओम प्रकाश दुबे , सत्येन्द्र , संतोष भालेकर , रोहित , प्रदीप पटैल , के. के. सिह, सैनिक शेख नजीम , मुकेश नामदेव , एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिहोरा से आरक्षक नीरज चौरसिया, क्राइम ब्राच के सउनि रामसनेही शर्मा प्रधान आरक्षक अरविंद, संतोष दीक्षित , हरिशंकर गुप्ता ,आरक्षक राजेश केवट ,मुकेश परिहार , सायबर सेल के अरविंद रघुवंशी, आशीष गौर की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts