34 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचारसामाजिक

नरसिंहपुर, 4 ग्राम पंचायतों से संबंधित पटवारियों का जनवरी माह का वेतन रोकने का आदेश जारी

कलेक्टर द्वारा पीपीओ वितरित

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने माह दिसम्बर 2022 में विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किये। पीपीओ का वितरण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को किया गया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शाल- श्रीफल भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वत्वों का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाये।

इस दौरान जिन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए पीपीओ वितरित किये, उनमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के डॉ. अजय कुमार जैन व श्रीमती मुन्नी ठाकुर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कार्यालय के श्री विजय कुमार शर्मा व श्री राजेन्द्र कुमार दुबे, बीईओ कार्यालय गोटेगांव के श्री हल्के लाल मेहरा व श्री शेर सिंह परते, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय गाडरवारा के श्री भावसिंह वर्मा, कार्यपालन यंत्री लाम एवं वियां कार्यालय नरसिंहपुर के श्री दुर्गा सिंह राजपूत, सहायक विद्युत निरीक्षक कार्यालय नरसिंहपुर के कीरत सिंह विश्वकर्मा, बीईओ कार्यालय चांवरपाठा के श्री चंद्रकुमार शर्मा व श्री चरणलाल चौधरी, बीईओ कार्यालय सांईखेड़ा के श्री कालूराम धानक, बीईओ कार्यालय नरसिंहपुर की श्रीमती इमरती बाई मुड़िया और बीईओ करेली कार्यालय की श्रीमती लता पटैल शामिल हैं।

4 ग्राम पंचायतों से संबंधित पटवारियों का जनवरी माह का वेतन रोकने का आदेश जारी

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेली कलां, बगासपुर, बेलखेड़ी शेढ़ एवं जमुनिया (मुआर) की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर एसडीएम गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल ने संबंधित पटवारियों का माह जनवरी 2023 का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि संबंधित पटवारी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लायें और पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा मंगलवार को गोटेगांव में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा बैठक में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यों की समीक्षा कर असंतोषजनक प्रगति वाली ग्राम पंचायतों से संबंधित पटवारियों का माह जनवरी 2023 का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये थे।

भोपाल में हुआ गुड़ एवं दाल मेला का आयोजन

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के मार्गदर्शन में एक जिला- एक उत्पाद योजना के तहत गाडरवारा की दाल एवं करेली गुड़ को बढ़ावा देने से उद्देश्य से भोपाल हाट भोपाल में तीन दिवसीय गुड़ एवं दाल मेला का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक किया गया।

उल्लेखनीय है कि आत्‍मा परियोजना एवं किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग विभाग द्वारा गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के सुप्रसिद्ध गुड़ की नर्मदा नेचुरल्‍स ब्रांड से ब्रांडिग एवं यूनीफार्म पैकेजिंग के प्रमोशन तथा किसानों, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी/ स्‍व सहायता समूह की मार्केटिंग लिंकेज के लिए इस मेले का आयोजन किया गया था। मेले का शुभारंभ अपर मुख्‍य सचिव श्री अशोक बर्णवाल द्वारा किया गया।

इस दौरान दलहन अनुसंधान केंद्र भारत सरकार मप्र के पूर्व निदेशक श्री एके तिवारी, उप संचालक कृषि भोपाल श्रीमती सुमन प्रसाद, उप संचालक कृषि सह परियोजना संचालक आत्‍मा नरसिंहपुर डॉ. आरएन पटेल, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शिल्पी नेमा मौजूद रहीं।

अपर मुख्‍य सचिव श्री बर्णवाल ने स्टाल पर प्रदर्शित करेली गुड़ एवं गाडरवारा तुअर दाल का अवलोकन किया। उन्होंने फार्मर प्रोडयूसर कंपनी एवं स्‍वसहायता समूह के सदस्‍यों से चर्चा कर उनके वर्तमान ट्रांजेक्शन एवं लक्ष्‍यों के बारे में जानकारी ली।

मेले में एक किग्रा की यूनिफार्म पैकेजिंग में लगभग 50 क्विंटल गाडरवारा तुअर दाल एवं 120 क्विंटल करेली गुड़ का विक्रय किया गया। परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत तैयार जैविक उत्पाद एवं लघु धान्य फसल उत्पाद (ज्वार- बाजरा) तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार वर्मी कंपोस्ट एवं हेडमेड दाल, जीआई टैग प्रस्तावित बरमान का भटा, गुड़ की चाय, गुड़ की जलेबी, तिल व गुड़ के लड्डू, मैथी गुड़ लड्डू व अन्य गुड़ निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय मेले में किया गया।

मेले में जिले के लगभग 18 गुड़ निर्माता कृषक, 6 कृषक उत्‍पादक संगठन एवं एक स्‍वसहायता समूह द्वारा गुड़- दाल प्रदर्शन के 25 स्‍टॉल लगाये गये। इसके अलावा मंडला जिले से मिलेट उत्पाद एवं बालाघाट जिले से चिन्नौर चावल के स्टाल भी लगाए गए।

गुड़- दाल मेले का समापन 8 जनवरी की शाम संचालक सीयेट भोपाल श्री केपी अहिरवाल, अपर संचालक कृषि श्री बीएम सहारे एवं कृषि संचालनालय भोपाल के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

मेले में जिले के अधिकारी- कर्मचारियों, ग्राकृविअधि. एवं आत्‍मा के स्‍टाफ एटीएम/ बीटीएम का उल्लेखनीय योगदान रहा। मेले में भोपाल के नागरिकों द्वारा उत्‍साहपूर्वक भाग लेकर करेली गुड़ की जलेबी एवं गुड़ की चाय का भरपूर आनंद लिया गया। लोगों ने मेला आयोजन की सराहना की।

12 जनवरी को जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का होगा आयोजन

नरसिंहपुर। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2023 को जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का वृहद आयोजन प्रात: 8.30 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया जायेगा।

इस सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए जिला समिति का गठन कर संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को

Aditi News

Related posts