37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,सोने चांदी के जेवर चुराने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती जेवर जप्त

सोने चांदी के जेवर चुराने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती जेवर जप्त

थाना रांझी में दिनांक 7-1-23 की रात लगभग 11-30 बजे अजय पटैल उम्र 53 वर्ष निवासी झंडा चौक सुभाष नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टेट का काम करता है दिनंाक 31-12-22 को परिवार सहित काली मां के दर्शन करने कलकत्ता गया था उसके घर में लगभग 4 माह पूर्व हैदराबाद से राजू उर्फ राजकुमार पटैल उम्र 60 आया था जिसकी जबावदारी पर घर छोड़कर गया था उसने राजू उर्फ राजकुमार को रहने के लिये एक कमरा दिया था बाकी मकान के तीन कमरों में ताला लगाकर गये थे। दिनंाक 5-1-23 की रात वापस आये देखा घर में राजू उर्फ राजकुमार नहीं था हाल के बाजू वाले कमरे का ताला टूटा था कमरे के अंदर जाकर देखा लोहे की आलमारी का लॉक टूटा था जिसमें रखे सोने के 4 कंगन, 2 चैन, 1 मंगलसूत्र बड़ा, 1 अंगूठी, एक जोड़ी बाली, 8 मोती मंगलसूत्र में लगाने वाली, 1 लाकेट, चांदी की 1 पायल गायब थी, उसने राजू उर्फ राजकुमार की काफी तलाश की नहीं मिला उसके घर की आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे जेवर कीमती लगभग 5 लाख रूपये के चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यांतायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

पतासाजी पर राजू उर्फ राजकुमार के हैदराबाद मे होने की जानकारी लगने पर एक टीम हैदराबाद भेजी गयी, टीम द्वारा तलाश करते हुये आरोपी राजू उर्फ राजकुमार पिता कमलसिंह पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी झण्डा चौक रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका-* सरगर्मी से तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राम लोचन मिश्रा, प्रधान आरक्षक शरदधर दुबे, आरक्षक नरेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts