35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, हत्या की नियत से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाला 17 वर्षिय किशोर दो साथियों सहित गिरफ्तार

हत्या की नियत से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाला 17 वर्षिय किशोर दो साथियों सहित गिरफ्तार

अपचारी बालक से देशी एक पिस्टल, एक कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*

01. अपचारी बालक (उम्र 17 वर्ष)

02. प्रमोद अहिरवार पिता बल्लू अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी प्रिंस विराज होटल के सामने

03. कपिल अहिरवार पिता ब्रजलाल अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोरिया थाना कटंगी

 

*जप्ती -* 17 वर्षिय अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक पिस्टल व एक कारतूस

 

थाना माढ़ोताल मेें दिनंाक 9-1-23 की रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु संस्कारधानी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को विकास चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी आईटीआई दीक्षित कालोनी ने बताया कि वह मुन्ना होटल में कुकिंग का काम करता है रात लगभग 1 बजे काम से आने के बाद अपने साथी अंकित पवार, आकाश रैकवार के साथ दीक्षित कालोनी में खडे होकर बात कर रहा था उसी समय एक 17 वर्षिय किशोर अपने साथियों के साथ आया और हंसी मजाकर करने लगा, उसने कहा कि तुम लोग गुण्डा मत बनो अच्छे से रहा करो इसी बात पर 17 वर्षिय किशोर एवं उसके साथी गाली गलौज करने लगे, उसने गालियंा देने से मना किया तो उसकी हत्या करने की नियत से अन्य दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया एवं बोलेे इसे जान से खत्म कर दो और 17 वर्षिय किशोर ने चाकू से हमलाकर उसे पेट, जांघ , हाथ में प्राणघातक चोट पहुॅचा दी वह चिल्लाया तो उसके दोस्त अंकित पवार एवं आकाश रैकवार आये जिन्हें देखकर तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबब्द्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतसाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

दौरान तलाश के दिनंाक 9-1-23 की रात मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्राणघातक हमला करने वाला 17 वर्षिय किशोर सफेद रंग की जैकेट व काले रंग की जींस पहने पाटन वायपास तथा अंधमुख के बीच में घूम रहा है जो अपने पास देशी पिस्टल रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान अंखमुख वाईपास की जाने वाले रास्ते में दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार प्रणघातक हमला करने वाला किशोर पैदल जाते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा, तलाशी लेने पर कमर में देशी पिस्टल खोंसे मिला पिस्टल केा चैक करने पर मैगजीन में एक कारतूस लोड मिला, देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा घटना के संबंध में सघन पूछताछ की गई जिसने साथी प्रमोद अहिरवार व कपिल अहिरवार के साथ मिलकर दिनॉक 9-1-23 की रात्रि 1 बजे विकास चौरसिया पर हमला करना स्वीकार किया, तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को अपने घर के पास चीप के नीचे छिपाकर करना बताया। 17 वर्षिय अपचारी बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये , साथी आरोपी प्रमोद अहिरवार पिता बल्लू अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी प्रिंस विराज होटल के सामने व कपिल अहिरवार पिता ब्रजलाल अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोरिया थाना कटंगी को अभिरक्षा में लेते हुये तीनो को विधीवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये 17 वर्षिय अपचारी बालक के विरूद्ध थाना माढ़ोताल में पूर्व से 03 व प्रमोद अहिरवार के विरुद्ध 01 अपराध पंजीबद्ध है ।

 

*उल्लेखनीय भूमिका–* प्राणघातक हमला करने वाले अपचारी किशोर तथा साथियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, यदुवंश मिश्रा, नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, आरक्षक सुरजीत, शशि प्रकाश, संदीप, सचिन, व सायबर सेल केे प्रधान आरक्षक अमित पटेल व आरक्षक भगवान की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts