36.3 C
Bhopal
April 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर ,भारतीय खाद्य निगम का 59 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

जबलपुर। भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, जबलपुर द्वारा भारतीय खाद्य निगम का 59वा स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्री अमित कुमार, प्रबन्धक (सतर्कता) द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष केक काटकर की गई, तदुपरात कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंधक महोदय द्वारा निगम के संचालन को लेकर पुख्ता जानकारियां उपस्थित आम नागरिकों से साझा की गई l
श्री कुमार ने बताया निगम किसानों के हित को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी समर्थन मूल्य पर संचालन कर रहा है l सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत देश भर में खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है l वहीं वैश्चिक महामारी कोविड -19 के दौरान लक्ष्य से दोगुने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम ने आशा अनुरूप कार्य किए, जो कि ऐतिहासिक बताए जाते हैं l
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री आशीष विश्वकर्मा द्वारा निगम में अपनाई जा रही आधुनिक वैज्ञानिक भंडारण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई l श्री विश्वकर्मा ने बताया कि संभाग के सभी डिपो लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा से जुड़े है l साथ ही कार्यालय कार्यों के लिए ई-ऑफिस, बीटीएस को अपनाया है, जिसके चलते पारदर्शिता में इजाफा हुआ है l साथ ही भारतीय खाद्य निगम द्वारा हर तरह की खरीदी जैम के माध्यम से की जाती है ।
इस अवसर पर श्री कुमार प्रतीक, रोहित मीना, शिवराज मीना, प्रशांत चौरासिया, आशुतोष निमझा, पवन धापसे सहित समस्त आधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

 

Aditi News

Related posts