25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, मकर सक्रांति पर्व पर पर्यटन स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब

मकर सक्रांति पर्व पर पर्यटन स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब

गाडरवारा।मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर गाडरवारा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों मंदिरों नदी पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला इस पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं और अपने परिजन इष्ट मित्रों के साथ नर्मदा स्नान करना पहाड़ी स्थलों पर जाना पसंद करते हैं सतपुड़ा के जंगलों में स्थित बेहडनी दहार नामक जगह जहां घड़ाव पड़ाव से होकर पहुंचते हैं यहां काफी प्राचीन गुफा है जिसमें भगवान शंकर विराजमान है। पहाड़ी से गिरता झरना मन को मुग्ध कर देने वाला पहाड़ी के बीच से निकली नदी प्रकृति का अद्भुत नजारा यहां देखने को मिलता है यहां पर भी लोगों का जन सैलाब देखने को मिला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांईखेडा खंड के स्वयंसेवकों द्वारा दूधी नदी किनारे भरता दाल बाटी चूरमा का स्नेह भोज रखा गया । इस अवसर पर स्वयंसेवक बंधुओं में चन्द्रहास सिंह तोमर पीपरपानी, मुकेश राजपूत पिपरिया कला , साहब सिंह लोधी भारतीय किसान संघ , मनोज कुमार राय , अर्पित राय , पार्थ भैया सालीचौका, मोहन सिंह बघेले नगर कार्यवाह सालीचौका, रामकृष्ण राजपूत पत्रकार उकास घाट, रामेश्वर वर्मा बसुरिया उप खंड बारहाबड़ा, डाक्टर पुरषोत्तम वर्मा , रवि विश्वर्कमा , नरेश कुमार कौरव गाडरवारा ‘ अरविंद राजपूत मंडल कार्यवाह मनीष विश्व. विक्रम राजपूत , अमरीष विश्व. पिपरिया कला आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts