24.1 C
Bhopal
March 28, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

आनंद उत्सव के आयोजन में छात्र.छात्राओं,की हुयी खेल प्रतियोगिताःजनप्रतिनिधीयों ने की शिरकत

आनंद उत्सव के आयोजन में छात्र.छात्राओं,की हुयी खेल प्रतियोगिताःजनप्रतिनिधीयों ने की शिरकत

सालीचौका – नगर परिषद सालीचौका के द्वारा शासन के निर्देशानुसार जन नागरिकों में आनंद का संचार करने हेतु रेलवे ग्रांउड मे आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव अंतर्गत पांरपरिक खेल प्रतियोगिता कबड्डी, मलखंब, बोरा रेस, पिट्ठू खेल, रस्सा कसी, का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं आम नागरिकों ने भाग लिया एवं खेलो का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सालीचौका के अध्यक्ष राकेश सिलावट, उपाध्यक्ष छोटी बाई बड़कुर, मनीष राय (छोटू भैया), पार्षद जितेंद्र राय, संसद प्रतिनिधि रामनारायण बड़कुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भवानी प्रसाद शर्मा, एवं अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधि पत्रकार शामिल रहे। नगर परिषद से आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी सौरभ राय, सहायक नोडल अधिकारी तेजपाल पटेल, शेख आरिफ खान वरिष्ठ लिपिक, कर्मचारीगण धर्मेंद्र पटेल, शुभम राय, लेखराम वर्मा, मोहित कौरव, एवं अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजन में आवश्यक सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन में पार्षद जितेंद्र राय जित्तू भैया के द्वारा विजेताओं को पुरुष्कार राशि, एवं शील्ड ट्रॉफी प्रदान की गई।।

Related posts