28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

डालडा, मक्खन एवं सोयाबीन रिफाईण्ड आईल मिलाकर घी बनाने वाले के घर पर दबिश , बना हुआ घी, तथा घी बनाने हेतु रखा मक्खन, सोयाबीन तेल, गैस भट्टी, गंज आदि जप्त

डालडा, मक्खन एवं सोयाबीन रिफाईण्ड आईल मिलाकर घी बनाने वाले के घर पर दबिश , बना हुआ घी, तथा घी बनाने हेतु रखा मक्खन, सोयाबीन तेल, गैस भट्टी, गंज आदि जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे आज दिनाॅक 20-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठ राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा गुप्तेश्वर हृदय नगर स्थित बडी अम्मा की कलारी के पास फेरी लगाकर घी बेचने वाले बसंत लाल गुप्ता उम्र 56 वर्ष के घर पर दबिश देते हुये मौके से पन्नियों में पैक किया हुआ 22 किलो घी, 20 किलो मक्खन, 9 लीटर सोयाबीन रिफाईंड आईल, गैस भट्टी, गंज आदि जप्त करते हुये घी की जांच हेतु मौके से फूड अधिकारियेां के द्वारा सैम्पल लिये गये हैं।
प्रारम्भिक पूछताछ पर बसंत लाल गुप्ता ने डालडा, मक्खन एवं सोयाबीन रिफाईण्ड आईल मिलाकर भट्टी में गर्म कर घी बनाना स्वीकार किया।
फूड अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*उल्लेखनीय भूमिका-* उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक बृजभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts