32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, रोटरी क्लब ऑफ एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )भोपाल के तत्वधान में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाडरवारा !विगत दिनों स्थानीय श्री श्री वृंदावन गार्डन में रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )भोपाल के तत्वधान में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें ऐम्स से आए डॉक्टरों की टीम व स्थानीय डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को नि:शुल्क जांच कर दवाएं वितरित की गई! शिविर में जनरल मेडिसिन, सर्जरी ,शिशु रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग ,कैंसर रोग ,स्त्री रोग ,चर्म रोग ,श्वास रोग, फिजियोथैरेपी ,न्यूरोलॉजी ,नाक -कान -गला रोग ,व मानसिक रोग के विशेषज्ञ द्वारा सैकड़ों मरीजों रोगियों को लाभान्वित किया गया!

सुबह से ही मानवता के लिए इस महायज्ञ में एम्स भोपाल अधीक्षक डॉ मनीषा श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में डॉ.वैभव इंगले ,डॉ. रमेश, डॉ. कौशतव साहू , डॉ.उत्कल मिश्रा ,डॉ अजय हलद कार ,डॉ. जिग्नेश ,डॉ.आशीष पखरे ,डॉ सुजीत कुमार ,डॉ विकास डॉ. श्री निवास रेड्डी, डॉ.अघोष राजू ,डॉ. सुरजन, डॉ.आशीष पांडे , मि. करनजीत, डॉ.अमोल दुबेपुरिया, डॉ. राजेश रतनगोयल , डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका चौहान, डॉ.अमित कुमार सिंह ,श्रीमती मंजरी ताम्रकार, मि. प्रदीप कुमार ,श्रीमती अनीता सिंह, मि. मुकेश नागर व मि.अजय कुमार पीड़ित मानवता की सेवा करते देखे गए!

इस शिविर में रोटरी क्लब गाडावारा के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक राजपूत व समाजसेवी रोटेरियन मिनेंद्र डागा के कुशल मार्गदर्शन में सर्वश्री रोटे.अरविंद रघुवंशी ,अनिल वालिया अभिषेक ,अखिलेश राय ,अरुण तिवारी ,अमित पटेल ,आयुष पाठक, भगवानदास त्रिपाठी ,देवेंद्र साहू ,डॉ. डी एस चौधरी ,डॉ. योगेश तिवारी ,डॉ .उमाशंकर दुबे, मनीष जयसवाल ,मनीष राय ,मनोज कोचर, मनोज राय ,मनोज साहू, मनोज बसा ,निलेश कटहल ,नीलेश साहू ,प्रशांत राजपूत ,प्रशांत विक्रम सिंह ,प्रतीक साहू ,राहुल पालीवाल ,राजीव जैन, राजेश गुप्ता ,रमाकांत गुप्ता, रतनदीप जायसवाल, संजय गुप्ता, संजय सोनी, शरद मौला सरिया ,सुनील श्रीवास्तव ,सुरेंद्र साहू , उत्सव गुप्ता, विनीत काबरा , विवेक त्रिपाठी द्वारा मरीजों को सुबह से ही रजिस्ट्रेशन , देख रेख ,भोजन ,चाय, नाश्ता ,पेयजल की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई!

इस मानव कल्याण के पुनीत कार्य में 2715 मरीजों के रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न१५ विभागों की सेवाएं प्रदान की गई! जो कि गाडावारा इतिहास में किसी संस्था द्वारा लगाया गया संभवत :पहला शिविर है !मरीजों के हितार्थ विभिन्न वर्ग के समाज सेवियो द्वारा आर्थिक मदद भी की गई ! जिसमें सर्व श्री संजय गुप्ता, गोकुलदास काबरा, मनीष राय (सालेचौका ),ट्रैक्टर डीलर एसोसिएशन अशोक राजपूत ,शैलेंद्र जैन (थाला वाले),देवेंद्र साहू,( बड़ी वाले ),शशांक विश्नोई ,सुरेश कोचर,उमेश नीरज, सुरेंद्र साहू , प्रशांत राजपूत ,सुभाष चंद्र -सीलचंद्र जैन, मिनेंद्र डागा, जितेंद्र श्रीवास्तव ,सुभाष राय, रूपेश राय,मनोज -दिनेश कोचर, अभिषेक बड़कुर , शरद मौलासरिया ,अरुण तिवारी, मनोज बसा, मनीष जैसवाल ,श्यामानंद ,नरेश जी पाठक एवं आयुष पाठक, मनोज राय, उपाध्याय, रवि शेखर जयसवाल प्रमुख है! शिविर हेतु रामाकांत गेड़ा व सुनील श्रीवास्तव द्वारा नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया गया ! इसके अलावा संदीप जयसवाल द्वारा मरीजों हेतु नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई गई!

शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी व संत श्री श्री रविशंकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने जरूरतमंदों की चिकित्सा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा! कि क्षेत्र में से अधिकांश लोग हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड व बीपीएल कार्ड नहीं है! ऐसी अभावग्रस्तता के चलते हुए !अपना इलाज चिकित्सा संस्थानों में फ्री में नहीं करा पाते हैं !और वह असमय गाल के काल में समा जाते हैं! उन्होंने एम्स की अधीक्षिका से वंचित सहयोग करने तथा एम्स में प्रथम काउंटर व्यवस्था संचालित करने का आग्रह किया है!

इस मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब वरिष्ठ सदस्य व मध्य प्रदेश निशक्तजन आयोग के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह मैनी ने कहा कि आज का आयोजन देखकर अभिभूत हूं !आपने गाडरवारा रोटी क्लब में महंती योगदान के लिए !मिनेंद्र डागा को रोटरी की रीड की हड्डी बताया !आपने रोटरी के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना !नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि इस नगर की माटी में पवित्रता है ,जिसके कारण यहां की तमाम सामाजिक संस्थाएं व संगठन एक दूसरे का बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं !कार्यक्रम को संबोधित करते हुए! समाजसेवी व रोटे. मिनेंद्र डागा ने कहा कि मुझे बलदीप सिंहमेनी ने रोटरी क्लब में काम करना सिखाया है मुझे मेरी रोटरी टीम पर गर्व है इस बात का मुझे गर्व व फक्र है अपने शिविर में बहुमूल्य सेवाओं के लिए एम्स व स्थानीय डॉक्टरों,सामाजिक संगठनों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है! शिविर में मां बिजासन पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के संचालक मुकेश बसेड़िया व उनकी संस्था के सदस्यों का सहयोग उल्लेखनीय रहा है! मंच संचालन रोटे.राजेश गुप्ता द्वारा किया गया! शिविर में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा ! उक्त शिविर की क्षेत्र में भूरी- भूरी प्रशंसा हो रही है!

Aditi News

Related posts