35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

तेल व्यवसायी की ऑख में मिर्च पाउडर फेंककर लूट करने वाले दोनों लुटेरे गिरफ्तार

तेल व्यवसायी की ऑख में मिर्च पाउडर फेंककर लूट करने वाले दोनों लुटेरे गिरफ्तार

छीने हुये रूपयों में से नगद 1 लाख 23 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–*

1 -कार्तिक बेन उर्फ पप्पू बेन पिता गोविंद बेन उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी ओमती थाना ओमती

2 – प्रिंस यादव पिता ब्रजभूषण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला थाना ओमती

 

*जप्ती* – घटना में प्रयुक्त काले रंग की एक्टीवा एमपी 20 एस.व्ही. 2617 तथा छीने हुये रूपयों में से नगद 1 लाख 23 हजार रूपये जप्त।

 

*घटना विवरण -* थाना गोरखपुर में दिनांक 19-1-23 की रात लगभग 00-30 बजे विनीत मारवाह उम्र 57 वर्ष निवासी नर्मदा नगर आदर्श नगर रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोयाबीन एवं सरसों के तेल मिल का गुरंदी गल्ला मंडी के अंदर संचालन करता है। घर से मिल के लिये प्रतिदन सुवह 10-30 बजे निकलता है और शाम लगभग 7-30 बजे वापस आता है । रोजाना वह अपने गल्ले का पूरा पैसा बैग मे लेकर आता है और घर पर रख देता है इकट्ठा हो जाने पर बैंक खाते में जमा कर देता है। दिनांक 18-1-23 की शाम लगभग 7-15 बजे अपने मिल से घर के लिये जुपिटर स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एस 2075 से निकला , मिल से निकलने के पहले उसने गल्ले का पैसा काले रंग क बैग में रखा और बेग की स्ट्रीप को दाहिनी तरफ कंधे से डालकर बैग को वायें तरफ कमर की ओर लटकाया था बैग में गल्ले के लगभग 4 लाख 40 हजार रूपये नगद, चैकबुक, एवं दुकान के अन्य दस्तावेज थे घर से 50-60 मीटर पहले आदर्श उद्यान के पास आईना बुटिक के सामने मोड़ पर पीछे से एक एक्टीव पर 2 लड़के जिन्हौंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था आये तथा अपनी एक्टीवा से ओवरटेक किया और सामने की ओर से उस पर मिर्ची पाउडर फैंका जो उसकी आंखों में चला गया जिससे उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दिया उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और वह गिर गया , गिरते ही एक्टीवा पर बैठे लड़कों मे से एक लड़का उतरकर उसके पास आया , दूसरा स्कूटी स्टार्ट करके वहीं पास में खड़ा था जो लड़का उतरकर उसके पास आया था उसने किसी चीज से उस पर हमलाकर जबरन उसके पैसा वाला बैग छीन लिया तथा स्कूटी मे बैठकर जिस तरफ से आये थे उसी तरफ भाग गये। मारपीट एवं गिरने से उसे वायें हाथ कंधे, दाहिने पैर मे चोट आयी है। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, दो लड़के काले रंग की एक्टिवा से पीछा करते हुए फुटेज में दिखे, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी कर चिन्हित करते हुये कार्तिक बेन उर्फ पप्पू बेन पिता गोविंद बेन उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी ओमती थाना ओमती एवं प्रिंस यादव पिता ब्रजभूषण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला थाना ओमती को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी दोनों ने मिर्च पाउडर डालकर लूट करना स्वीकार किया। सघन पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त काले रंग की एक्टीवा एमपी 20 एस.व्ही. 2617 तथा छीने हुये रूपयों में से नगद 1 लाख 23 हजार रूपये जप्त किये गये हे।

प्रिंस यादव ने छीने हुये रूपयों में से 50 हजार रूपये अपनी मॉ को देना बताया है , मॉ घर पर नहीं मिली , प्रिंस यादव की मॉ की तलाश जारी है।

 

दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* मिर्च पाउडर ऑख में फेंककर लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल एवं चौकी प्रभारी रामपुर श्री गणेश तोमर, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, अच्छेलाल झारिया, आरक्षक मोहित, रत्नेश थाना ओमती के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह , दीपक विश्वकर्मा, राजकुमार, आरक्षक निखलेश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts