ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, चिरहकलां में आनंद उत्सव आयोजित 

चिरहकलां में आनंद उत्सव आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चिरहकला के प्रांगण में सम्मिलित रूप से ग्राम पंचायत कजरौटा ,ग्राम पंचायत बरहटा और ग्राम पंचायत चिरहकला के अंतर्गत आनंद उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम चिरहकला ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कृष्णा मलैया द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया तदोपरांत शाला की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए । उत्सव में बरहटा की छात्राओं द्वारा सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया तदोपरांत जय बजरंग आर्मी अखाड़ा चिरहकला द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन किया गया । उत्सव में महिला मंडल चिरहकला द्वारा सामूहिक भजनों की जोरदार प्रस्तुति की गई । दुर्गा भजन मंडल चिरहकला द्वारा शानदार बिरहा गीत एवं भजन प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं में शासकीय हाई स्कूल बरहटा और शासकीय हाई स्कूल चिरह कला के बीच कबड्डी मेंच आयोजित किया गया जिसमें बरहटा कबड्डी टीम विजयी घोषित की गई । एकल नृत्य में कुमारी नंदिनी मेहरा के नृत्य को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी गुंचीलाल कोष्टी सहायक नोडल ममता चौहान एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं शाला के समस्त विद्यार्थी एवं तीनों ग्रामपंचायत से गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी और जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर आनंद उत्सव में शोभा बढ़ाई । सभी प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में शाला के प्रधान पाठक धनराज धानक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Aditi News

Related posts