35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मॉ से बिछड़े 4 वर्षिय बालक को पाटन पुलिस ने मिलवाया

मॉ से बिछड़े 4 वर्षिय बालक को पाटन पुलिस ने मिलवाया

थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि दिनॉक 27-1-23 की दोपहर लगभग 3 बजे पाटन निवासी श्री राहुल महाजन ने सूचना दी कि पाटन रोड स्थित स्टेटे बैंक के एटीएम के पास एक 4-5 वर्षिय बच्चा काफी देर से रो रहा है सम्भवतः बच्चा भटक गया है। सूचना पर तुरंत पाटन रोड स्थित एटीएम के पास चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी एवं आरक्षक शुभम सिंह, आरक्षक हेमेन्द्र पहुंचे एवं 4 वर्षिय बालक को थाने लाये, बच्चे को खेलने के लिये गुब्बारे व खिलौने, चॉकलेट देकर प्यार से पूछताछ की गयी, बच्चे ने अपना नाम सुमित बताया एंव पता पूछने पर शहपुरा बताते हुये बताया कि आटो से अपनी मॉ के साथ आया था आटो से उतरने के बाद मॉ नहीं दिखी। बच्चे को लेकर पाटन आटो स्टैण्ड पहुंचकर आसपस पूछताछ की तो एक आटो वाले ने बताया कि एक बच्चे की मॉ बच्चे को ढूंढते हुये यहॉ आयी थी जो कि नयी बन रही तहसील मे मजदूरी करती है। निमार्णाधीन तहसील के पास पहुंचकर पतासाजी करने पर बच्चे की मॅा श्रीमति मनीषा ठाकुर मिली, जिन्होने पूछताछ पर बताया कि शहपुरा से आटो में बैठकर मजदूरी करने आयी थी, बस स्टैण्ड में आटो से उतरी भीड भाड़ अधिक थी, जिसमे उसका बेटा कहीं चला गया था, तभी से आसपास बेटे को तलाश कर रही थी।

4 वर्षिय बालक को मॉ के सुपुर्द करते हुये मॉ को समझाईश दी गयी की आते जाते समय बच्चे पर ध्यान रखें। आ

Aditi News

Related posts