36.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

थाना गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

 

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–* शुभम अरोरा पिता स्व. राजीव अरोरा उम्र 22 वर्ष निवासी नव निवेश कालोनी गंगानगर, थाना संजीवनी नगर,

 

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी तथा जप्ती :–*

01.) थाना गढ़ा के इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41(1-4)/379 भादवि- में एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 8468 एवं एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसए 1228

02.) थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 55/23 धारा 379 भादवि में होंडा साईन मो. सा. क्रमांक एमपी 20 एमयू 7539

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त किये गये है।

 

थाना गढा में दिनॉक 27-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बड्डा दादा ग्राउण्ड में एक लड़का मोटर साइकल लिए खड़ा है जो मोटर साइकल बेचने की बात कर रहा है, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर बड्डा दादा ग्राउण्ड में दबिश दी जहाँ पर एक युवक मोटर साइकिल लिए खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम अरोरा उम्र 22 वर्ष निवासी नव निवेश कालोनी गंगानगर थाना संजीवनीनगर का होना बताया जिससे मोटर साइकल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी जिसने मोटर साइकल मेडिकल से 02 माह पूर्व चोरी करना स्वीकार करते हुये लगभग 01 माह पहले एक एक्टिवा एवं 15 दिन पहले दूसरी एक्टिवा को मेडिकल से चोरी कर बद्रीनाथ मंदिर पहाड़ी में छिपाकर रखना बताया , आरोपी से मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी की निशादेही पर बद्रीनाथ मंदिर पहाडी मे छिपाकर रखी चुराई हुई 2 एक्टीवा जप्त करते हुये आरोपी शुभम अरोरा के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना गढा के अपराध क्रमांक 55/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शुभम अरोरा पूर्व में भी वाहन चोरी में पकड़ा जा चुका है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी थाना गढ़ा श्री राकेश कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक हरगोविंद पटेल, आरक्षक अनिरूद्ध सिंह, संतोष जाट, आशीष की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts