35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 57 हजार रूपये का एवं मोटर सायकल जप्त

*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 57 हजार रूपये का एवं मोटर सायकल जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पुं.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमती भावना मरावी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना मझौली की टीम के द्वारा 3 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ हाथ पकडने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

 

थाना प्रभारी मझौली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 27-1-2023 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्राना तरफ से मझौली की ओर आशीष काछी निवासी लोहारी का काले रंग की हीरो डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 5276 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छीतापाल गांव को जाने वाली रोड के अंदर तालाब के किनारे एक पेड़ के पास गांजा बेचने के लिये खड़ा है सम्भवतः किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना मझौली एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी तालाब के किनारे मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का व्यक्ति काले रंग का पिठ्ठू बैग लटकाये मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 5276 पर टिका खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष काछी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी (लडोई) थाना मझौली बताया, सूचना से सूचना से अवगत कराते हुये पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तौल करने पर कुल 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 57 हजार रूपये का होना पाया गया। गांजा मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटैल, आरक्षक रामानंद तिवारी, सुमित, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts