32.9 C
Bhopal
April 18, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच तथा थाना बरेला एंव पाटन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, सट्टा लिखते 4 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये, नगद 17 हजार 930 रूपये जप्त

*क्राईम ब्रांच तथा थाना बरेला एंव पाटन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, सट्टा लिखते 4 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये, नगद 17 हजार 930 रूपये जप्त*

              *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

           आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/ यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना बरेला एंव पाटन की टीम द्वारा 4सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 17 हजार 930 रूपये जप्त किये गये है।

         थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल ने बताया कि आज दिनांक 27-1-23 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टेण्ड स्थित अंकित लाईट दुकान के पास एक युवक अवैध लाभ अर्जित करने हेतु सट्टा लेख कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एव थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी बार्ड नम्बर 10 बस स्टेण्ड बरेला बताया जिसे सूचना से अवगत कराकर तलाशी लेते हुये कब्जे से 2 सट्टा पट्टी जिसमें कल्याण ओपन एवं मोर्निंग ओपन लिखा है तथा 9 हजार 920 रूपये , जप्त करते हुये आरोपी अंकित सोनकर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* सट्टा लिखते हुये सटोरिये को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक संतोष यादव , आरक्षक चंद्रशेखर, सतवन मरावी एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक खेमचंद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

       इसी प्रकार थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि आज दिनॉक 27-1-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन जनपद पंचायत कार्यालय के सामने रोड पर कुछ लोग अवैध लाभ अर्जित करने हेतु सट्टा पट्टी लिख रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक युवक एवं 2 व्यक्ति सट्टा लिखते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तीनों ने अपने नाम महेन्द्र बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पाटन, दीपक नामदेव उम्र 39 वर्ष निवासी सिविल लाईन पाटन तथा अजय ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी साहू कालोनी पाटन बताये तीनों के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 8 हजार 10 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर तीनों ने शिवेन्द्र लोधी ठाकुर उर्फ शिब्बू उम्र 48 वर्ष निवासी बाजार वार्ड पाटन के लिये सट्टा लिखना बताये। महेन्द्र बर्मन, दीपक नामदेव, अजय ठाकुर तथा शिवेन्द्र लोधी ठाकुर उर्फ शिब्बू के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये शिवेन्द्र लोधी ठाकुर उर्फ शिब्बू की तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* सट्टा लिखते हुये सटोरियें को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक साहब सिंह पटेल एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविन्द शर्मा , नीरज तिवारी, सादिक अली , प्रभात सिंह परिहार, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts