28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया जिले के शिक्षको को सम्मानित 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया जिले के शिक्षको को सम्मानित

शुजालपुर में गिजु भाई शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक

गाडरवारा। गत दिवस प्रदेश के शुजालपुर में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षको की भूमिका एवं शिक्षाविद गिजु भाई शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जिले के अनेक शिक्षको को सम्मानित किया। शिक्षक संदर्भ समूह के संरक्षक दामोदर जैन के संयोजन में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी की अगुवाई में शामिल हुए शिक्षको को अपने विद्यालयों को आनंद घर मे निरूपित करने पर शील्ड, मैडल , प्रशस्ति पत्र एवं गिजु भाई साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल सहित शिक्षक पूरन गिर गोस्वामी, राजेन्द्र गुप्ता, सुषमा पटैल, पुष्पा चौकसे, सुरेश श्रीवास, अनीता सिंह लोढ़िया, दीपिका नामदेव, ममता नामदेव , सत्यम ताम्रकार, गोविंद प्रसाद ताम्रकार, ज्योति सोनी, रितु नामदेव, शकुंतला उइके, आराधना चौहान, ब्रजेश श्रीवास, सुनील कुमार सोनी, गिरीश ताम्रकार, हरिओम कौरव, बलराम प्रजापति, योगेन्द्र सिंह, परवेज अख्तर खान , शिवकुमार पाटकर एवं दुर्गेश शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले से निर्मला मेहरा एवं हेमलता राजपूत भी शामिल हुए। कार्यक्रम से लौटकर जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी ने बताया कि शिक्षक संदर्भ समूह का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयो में बेहतर नवाचार के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने वाले उत्कृष्ट शिक्षको को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मान दिलाना है। उन्होंने आगे बताया कि फरवरी माह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने जिले में आने की स्वीकृति दी है। राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त जिले के नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल ने शिक्षको के सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार के करकमलों से जिले के अनेक शिक्षको के सम्मानित होने से जिला गौरवांवित हुआ है। गिजु भाई सम्मान से सम्मानित सभी शिक्षको को जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, डीपीसी एस के कोष्टी, रमसा एडीपीसी जी एस पटैल सहित सभी बीईओ, बीआरसी , संकुल प्राचार्यो सहित अनेक शिक्षको ने शुभकामनाएं दी है।

Aditi News

Related posts