39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साँगई में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाकर शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता को किया सम्मानित

साँगई में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाकर शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता को किया सम्मानित

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से शुजालपुर में शिक्षाविद गिजु भाई शिक्षक सम्मान से सम्मानित ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता को संस्था के शिक्षको ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता ने महात्मा गांधी जी के जीवन से जुड़ा प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हम सभी को जीवन मे गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। गिजु भाई सम्मान से सम्मानित होकर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी एवं शिक्षाविद गिजु भाई की जीवनी से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र चेतराम केवट ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर भाषण दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने करते हुए छात्र छात्राओं से महात्मा गांधी से व्यक्तित्व से सीखने की बात कही। कार्यक्रम में बगदरा के प्रधानपाठक टीकाराम कोरी, सुरेश चौहान, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, लता कहार , किरणलता ठाकुर एवं ज्योति धानक सहित शाला के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts