37.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण शुरू

कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण शुरू गाडरवारा । विगत दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत मिशन अंकुर के अंतर्गत साईंखेड़ा ब्लॉक की शासकीय शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केंद्र साईं खेड़ा में शुरू हो गया। 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह 9 से 5 बजे तक शिक्षको को राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रशिक्षित डीआरजी शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना से हुआ । प्रशिक्षण मे बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण शिक्षको के लिए बेहद जरूरी है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में सक्रिय रहकर विषय पर अपनी समझ बढ़ाएं। प्रशिक्षण में बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा ,जनशिक्षक प्रशांत राय ने शिक्षको को प्रशिक्षण के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। प्रशिक्षण में डीआरजी सुनील श्रीवास ,रामगोपाल श्रीवास, हरगोविंद पटेल ,देवेंद्र बसेड़िया, सुरेश श्रीवास, विनय रावत द्वारा शिक्षको को हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयो से जुड़ी जानकारी दी एवं बताया कि पहली एवं दूसरीं के बच्चों को सरलतम तरीको से पढ़ाये । प्रशिक्षण में शिक्षक सुरेंद्र पटेल, बृजेश श्रीवास, शील मेहरा,देवेंद्र ठाकुर, लता कहार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts