23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 11 हजार रूपये जप्त

*सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 11 हजार रूपये जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 11 हजार रूपये जप्त किये गये है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुरंदी बाजार दर्शन चौक में इकराम के घर के पास एक युवक अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक सट्टा पट्टी लिखते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रजा अली उम्र 21 वर्ष निवासी गुरंदी बजार दिल बहार होटल के पीछे दर्शन चौक बताया जो तलाशी लेने पर 2 नग सट्टा पट्टी एवं सट्टे से अर्जित 11 हजार रूपये रखे मिला, रजा अली ने सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर इकराम के कहने पर सट्टा पटटी काटना तथा सट्टा पट्टी से प्राप्त होने वाले रूपये इकराम को देना, जिसके एवज में इकराम द्वारा प्रतिदिन 300 रूपये उसे देना बताया। आरोपी के कब्जे से 2 सट्टा पर्ची एवं नगद 11 हजार रूपये जप्त करते हुये दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये इकराम की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरियों को रंगे हाथ पकडने में SI वर्षा सलामे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश घोषी , PSI विजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रिम बहादुर, मुन्ना लाल, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली,प्रभात सिंह , नीरज तिवारी, बालगोविन्द शर्मा, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts