ADITI NEWS
सामाजिक

उकासघाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

उकासघाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा / म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम 0 के 0 शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सचिव श्री विवेक बुखारिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के समन्वयन से एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा की अध्यक्ष माननीय डॉ ० श्रीमति अंजली पारे , द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत उकासघाट , विषय ” गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिये ” तहसील गाडरवारा में न्यायाधीश श्री अश्विन परमार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री अश्विन परमार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को गरीबी उन्मूलन योजना मीडिएशन योजना , पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र एवं म 0 प्र 0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में एवं भरण पोषण , घरेलू हिंसा , शिक्षा का अधिकार एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी । इसके साथ ही पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री रामकृष्ण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता योजना एवं विधिक सहायता एवं सलाह , लीगल एड क्लीनिक की जानकारी से भी जागरूक किया गया । उक्त शिविर में श्री त्रिवेणी रमाकांत मेहरा जनपद सदस्य, श्री हरिओम विश्वकर्मा सरपंच प्रतिनिधि श्री कौशल श्रीवास सचिव , रोजगार सहायक हरीश अहिरवार , आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति प्रमिला शर्मा की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।

Aditi News

Related posts