25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नवभारत साक्षरता अभियान के ब्लॉक सहसमन्वयक ने किया शालाओं का अवलोकन 

नवभारत साक्षरता अभियान के ब्लॉक सहसमन्वयक ने किया शालाओं का अवलोकन

गाडरवारा। गत दिवस नवभारत साक्षरता अभियान के साईंखेड़ा ब्लॉक सहसमन्वयक पवन राजौरिया ने साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसीपार, शासकीय प्राथमिक शाला ज्वारा,शासकीय माध्यमिक शाला रम्पुरा, शासकीय प्राथमिक शाला सासबहू, शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया खुर्द,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाँसखेड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला चाँदोन एवं शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया करैहया सहित हाईस्कूल निमावर, प्राथमिक शाला झिकोली, देतपोन हाईस्कूल एवं सिरसिरी, धनोरा, मेहरागांव, नांदनेर की शासकीय शालाओं का अवलोकन कर साक्षरता अभियान से जुड़ी गतिविधियो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने साक्षरता पंजी के विधिवत संधारण, लक्ष्य अनुसार सर्वे पूर्ण करने , प्रौढ़ शिक्षा एप्प पर पंजीयन एवं सत्यापन एवं सामाजिक चेतना केंद्र के विधिवत संचालन के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान अक्षर साथियो से भी प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। निरीक्षण के समय पुरुषोत्तम पाली, अशोक झारिया, संतोष तिवारी , अर्जुन मेहरा, कृष्णकांत कुशवाहा, आभा राय , शबाना बेगम, लतीफ खान मंसूरी , बड़ेलाल ठाकुर, विक्रम ठाकुर सहित शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहे। विदित हो कि पवन राजोरिया द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के मार्गदर्शन में प्रति दिवस 5 से 6 शालाओं का सतत अवलोकन किया जा रहा है इस अवलोकन में बीआरसी गिरीश पटेल भी अनेकों शालाओं में साथ रहे। उल्लेखनीय है कि नवागत डीपीसी श्री चतुर्वेदी भी नवभारत साक्षरता के क्रियान्वयन में पवन राजौरिया के प्रयासों की सराहना कर चुके है।

Aditi News

Related posts