23 C
Bhopal
March 28, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

हीरापुर में इंडेन गैस एजेंसी द्वारा स्कूल के बच्चो को एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय बताये गये

तेंदुखेड़ा के ग्राम हीरापुर में इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा आज शाासकीय  कन्या शाला के छात्र छात्राओं को एलपीजी इस्तेमाल करने के सुरक्षित उपाय बातये गये एवं गैस का उपयोग करते समय ध्यान रखने बाली सावधानी के बारे स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक लाल साहब लोधी और मैनेजर राजवीर ठाकुर और गैस मकेनिकल दिलीप लोधी व स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related posts