28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर जिले में 5 फरवरी से 2 मार्च तक निकाली जायेगी विकास यात्रा देखें पूरे जिले की चारों विधानसभा का रूट

जिले में 5 फरवरी से 2 मार्च तक निकाली जायेगी विकास यात्रा
नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जायेंगी। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले में विकास यात्राओं के सुचारू आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 एवं 6 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत 5 फरवरी को रूट क्रमांक एक सिंहपुरबड़ा क्लस्टर में ग्राम पंचायत देवरीकलां के डेढवारा से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और यात्रा का समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत सिमरियाकलां में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम डेढवारा, देवरीकलां, कुकवारा, बांसकुंवारी, नकटुआ, धुबघट, सिंहपुरबड़ा, दुराजपुर, आमगांवबड़ा, सिमरियाखुर्द एवं सिमरियाकलां को शामिल किया गया है। इसी तरह 6 फरवरी को रूट क्रमांक दो डोंगरगांव नर्मदा क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत बंधी से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम डोंगरगांव नर्मदा में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम बंधी, बिछुआ पिठहेरा, बारूरेवा, मुर्गाखेड़ा, बिल्धा, डोंगरगांव- नर्मदा एवं जोतखेड़ा को शामिल किया गया है।
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 एवं 6 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 5 फरवरी को रूट क्रमांक एक रहली क्लस्टर में जनपद पंचायत गोटेगांव से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और यात्रा का समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत बुधगांव में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम कमोद, मढ़िया, आंखीवाड़ा, चरगुवां, नेगुवां, रहली, कमोदी, खोबी, झौंझा, कौंड़िया, राखी, भैंसा व बुधगांव को शामिल किया गया है। इसी तरह 6 फरवरी को रूट क्रमांक दो बढ़ैयाखेड़ा क्लस्टर में यात्रा ग्राम बढ़ैयाखेड़ा से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत गोहचर में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम बढ़ैयाखेड़ा, सांकल, खैरी, देवरीकलां, ऊमरा, रिमझा, मोहास, समनापुर, कुम्हड़ाखेड़ा, खमरिया, तिघरा, गोहचर, पिंडरई व बगलई को शामिल किया गया है।
तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 एवं 6 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 5 फरवरी को रूट क्रमांक एक चांवरपाठा क्लस्टर में जनपद पंचायत चांवरपाठा से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और यात्रा का समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत बिलहेरा में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत चांवरपाठा, ढिगसरा, लोलरी, गुंदरई, चरगुवां व बिलहेरा को शामिल किया गया है। इसी तरह 6 फरवरी को रूट क्रमांक दो नादिया क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत नादिया से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत गुटोरी में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत नादिया, देवरी, खैरीकलां, पड़रिया, जमुनिया, गुटौरी को शामिल किया गया है।
गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 5 एवं 6 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत 5 फरवरी को रूट क्रमांक एक तूमड़ा क्लस्टर में ग्राम पंचायत झिकौली से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और यात्रा का समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत तूमड़ा में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत झिकौली, निवावर, सिरसिरी, मुआर, मेहरागांव एवं तूमड़ा को शामिल किया गया है। इसी तरह 6 फरवरी को रूट क्रमांक दो नगर परिषद सांईखेड़ा क्लस्टर में यात्रा नगर परिषद सांईखेड़ा के वार्ड क्रमांक एक से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे वार्ड क्रमांक 15 में होगा। इस क्लस्टर में नगर परिषद सांईखेड़ा के 15 वार्ड शामिल किये गये हैं।
विकास यात्रा में विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 25 क्लस्टर में 139 ग्राम पंचायत के 380 ग्राम व एक नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्ड, विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के 21 क्लस्टर में 101 ग्राम पंचायत के 218 ग्राम व दो नगर पालिका क्षेत्र के 43 वार्ड, विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के 21 क्लस्टर में 117 ग्राम पंचायत के 279 ग्राम व एक नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्ड और विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के 21 क्लस्टर में 93 ग्राम पंचायत के 171 ग्राम, एक नगर पालिका क्षेत्र के 24 वार्ड व तीन नगर परिषद क्षेत्र के 45 वार्ड शामिल किये गये हैं। इस तरह जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 88 क्लस्टर में 450 ग्राम पंचायत के 1048 ग्राम, 4 नगर पालिका क्षेत्र के 82 वार्ड और 4 नगर परिषद के 60 वार्ड समेत 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।
विकास यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन होगा। इसमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, एनीमिया मुक्त ग्राम तथा विकास गाथा के बारे में बताया जायेगा और जागरूकता बढ़ाई जायेगी। विकास यात्रा के दौरान जन संवाद, हितग्राही संवाद, लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन, आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड बनाने के शिविर, पौधरोपण कार्यक्रम, समस्या व शिकायत निवारण शिविर, पारंपरिक खेलों के आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, गृह प्रवेश/ ओडीएफ प्लस व गौशाला की घोषणा, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शेष लाभार्थियों को लाभ‍ वितरण, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत/ ग्राम में हर घर जल की उपलब्धता, ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत पंजीयन एवं प्रमाणीकरण, संबल/ भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के कार्ड बनाने के शिविर, विकास गतिविधियों पर केन्द्रित सांस्कृतिक व भजन के कार्यक्रम, स्वच्छता कार्य व श्रमदान, प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण, ग्राम के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत या स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों, हस्तशिल्प आदि के प्रदर्शन की गतिविधियां संचालित की जायेंगी।

7 फरवरी को आयोजित होने वाली जनसुनवाई तहसील गाडरवारा में
नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. जिला कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार मंगलवार 7 फरवरी को आयोजित होने वाली जनसुनवाई तहसील गाडरवारा में आयोजित की जायेगी।

राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री उईके ने ली समीक्षा बैठक
नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. मप्र राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद्र उईके ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, एसडीम, श्रम पदाधिकारी, जनपदों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, प्रवासी श्रमिक व श्रम निरीक्षक मौजूद थे।
बैठक में श्री उईके ने प्रवासी श्रमिक अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया, जिससे श्रमिकों का पलायन नहीं हो। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का पंजी मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल और मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में कराने के निर्देश दिये। साथ ही प्रवासी श्रमिकों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रवासी श्रमिकों को मुर्गी पालन, मछली पालन एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर लाभांवित किया जाये।

रक्तदान शिविरों का आयोजन 5 फरवरी से
नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से नरसिंहपुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ये शिविर 5 फरवरी से 11 फरवरी तक लगाये जायेंगे। सिविल सर्जन सह मुख्‍य अस्पताल अधीक्षक नरसिंहपुर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है।
जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 5 फरवरी, 7 फरवरी एवं 9 फरवरी को और 11 फरवरी को दादा महाराज परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।

कलेक्टर ने की नगरीय निकायों की समीक्षा

नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा शनिवार को नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व वसूली, अमृत 1.0, 10 लाख से अधिक के कार्य, वेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट, हॉकर्स जोन, चौक सौंदर्यीकरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा की। नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज 3 अंतर्गत नरसिंह तालाब के पास सीसी रोड, पेवर ब्लॉक, ग्रील एवं फेब्रीकेशन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत जीयो टैगिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने एवं आवासों की किस्त हितग्राहियों के खातों में अंतरित करने निर्देशित किया। समीक्षा में उन्होंने पाया कि गोटेगांव, करेली, सांईखेड़ा एवं सालीचौका में उक्त कार्य संतुष्टिजनक नहीं है।

 

नगरीय निकायों के द्वारा राजस्व वसूली में कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 40 प्रतिशत की वृद्धि हो। नगरीय निकायों के अंतर्गत अतिक्रमण युक्त भूमि मुक्त कराकर वहां मियावाकी पौधरोपण, गार्डन, जलाशय आदि विकसित करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई में संबंधित एसडीएम, सीएमओ एवं पुलिस विभाग का अमला संयुक्त रूप से मौजूद रहें। नगरीय निकायों में सघन पौधरोपण कार्य हो। साथ ही अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर पाथ- वे तैयार किया जाये। इसके अलावा निर्माण कार्यों के अंतर्गत डिवाइडर पर फूल के पौधे तैयार कर आदि रोपित किये जायें, जिससे डिवाइडर आकर्षक एवं सुसज्जित नजर आयें। हॉकर्स कॉर्नर की नगर पालिका तेंदूखेड़ा में पूर्ण हो चुका है, जबकि गाडरवारा में उक्त कार्य प्रस्तावित है। वहीं नगर पालिका परिषद गोटेगांव में नया बाजार हॉकर्स जोन प्रस्तावित किया गया है। चौराहों के विकास के लिए नगरीय निकायों में उक्त कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा नगरीय निकायों द्वारा वेस्ट कलेक्शन का भी कार्य किया जा रहा है। सफाई वाहन प्रतिदिन समय पर डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित करें। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तेंदूखेड़ा का जिक्र करते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि उक्त प्लांट बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है, अन्य नगरीय निकाय भी इसी के अनुरूप ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन सुनिश्चित करें। नवीन शासकीय भवन निर्माण के दौरान रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये।

 

बैठक में श्री राजेन्द्र शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सांईखेड़ा एवं श्री अमित नागपुरे उपयंत्री नगर परिषद सांईखेड़ा बिना किसी सक्षम अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।

Aditi News

Related posts