32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर सार्वजनिक न्यास की वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न

कुंडलपुर सार्वजनिक न्यास की वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न

कुंडलपुर। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलगिरी कुंडलपुर सार्वजनिक न्यास 17 ह की वार्षिक आम सभा की बैठक गत दिवस विद्या भवन कुंडलपुर में आयोजित की गई। बैठक में दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ढाना ने आम सभा की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम मंगलाचरण की प्रस्तुति ब्रह्मचारिणी विभा दीदी द्वारा की गई ।मुख्य अतिथि एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा पूज्य बड़े बाबा एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण किया एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।मुख्य अतिथि मुकेश जैन ढाना का सम्मान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ एवं महामंत्री चौधरी रूपचंद जैन द्वारा किया गया ।मंच पर विराजमान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, जैन पंचायत दमोह अध्यक्ष सुधीर जैन, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, डॉ रमेश बजाज ,अजित कण्डया, रतनचंद जैन, अशोक सराफ, महामंत्री रूपचंद जैन, कोषाध्यक्ष नेमीचंद जैन बजाज का सम्मान मंत्री ललित सराफ, नेम कुमार सराफ ,पदमचंद खली, गिरीश नायक, महेश दिगंबर, अजय निरमा आदि द्वारा किया गया। बैठक में विषय सूची अनुसार प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर पारित किए गए ।महामंत्री द्वारा क्षेत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बड़े बाबा मंदिर निर्माण की जानकारी समिति के राजेश चौधरी ने प्रस्तुत की। अध्यक्ष की अनुमति से अनेक सदस्यों ने अपने सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए । सभा अध्यक्ष श्रेष्ठि मुकेश ढाना ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कुंडलपुर बड़े बाबा का दरबार है। जिनको भी बड़े बाबा की सेवा का अवसर मिल रहा है बे बड़े पुण्य शाली हैं। इतना बड़ा तीर्थ क्षेत्र है सभी समन्वय से सेवा कार्य करें। छोटी सोच रखेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे। बड़ी सोच रखें एकता में ही ताकत होती है। आगे बढ़ कर कार्य करें। बड़े बाबा का इतना बड़ा कार्य हुआ भूतो ना भविष्यति। देश की समाज की निगाहों में कुंडलपुर कमेटी रहती है ।बड़े बाबा छोटे बाबा की कृपा, आशीर्वाद आपको मिल रहा है। सभा का संचालन प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने किया इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों के साथ सामान्य सभा के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts